न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में रमिन्द्र सिंह पुत्र सवरन सिंह वासी राजीव एन्कलेव शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना को हिरासत में लिया है । यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) सुभाष चन्द्र ने दी। जानकारी देते हुए सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 19 फरवरी 2020 को सतविन्द्र सिंह पुत्र इद्रपाल सिंह वासी ठसका अली ने रविन्द्र सिंह पुत्र रणबीर सिंह, विशाल पुत्र रमेश वासीयान सिरसमा व सलोनी सलूजा, रमिन्द्र सिंह पुत्र नामालुम, परमिन्द्र सिंह, रमन सलुजा वासीयान लुधियाना के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधडी करने बारे पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई सुखविन्द्र सिंह विदेश जाने का इच्छुक था।
वह व उसका भाई दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को न्यू डायरैक्शन ओवरसीज नजदीक नया बस स्टैंड कुरुक्षेत्र के सामने रविन्द्र सिंह पुत्र रणबीर सिंह, विशाल पुत्र रमेश वासीयान सिरसमा व सलोनी सलूजा व अन्य से मिला । उसकी उनसे अस्ट्रेलिया भेजने के लिए 12 लाख 50 हजार रुपये में बातचीत तय हो गई । दिनांक 27 दिसम्बर 2018 को उसने उसके भाई का पासपोर्ट व अन्य कागजात उनके कार्यालय में दे दिये । उन्होंने दिनांक 16 जनवरी 2019 को उसको ऑफर लैटर दिया दिनांक 22 जनवरी 2019 को उसने 2 लाख 60 हजार रुपये, दिनांक 04 फरवरी 2019 को 5 लाख 40 हजार रुपये व दिनांक 05 अगस्त 2019 को 4 लाख 50 हजार रुपये उनके खाते में जमा करवा दिये ।
उन्होंने कहा कि आपका काम जल्दी करवा देंगे । उसके बाद उन्होंने उसके भाई को न तो विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापिस किये । जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक जयकरण को सौंपी गई। मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई । अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने मामले में पहले से ही चार आरोपी सलोनी सलूजा, रविन्द्र सिंह, विशाल मान व परविन्द्र सिंह को गिरफ्तार करके माननीय अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था।
दिनांक 08 अक्तूबर 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार, हवलदार दीपक कुमार व सुरेन्द्र सिंह की टीम ने मामले के एक आरोपी रमिन्द्र सिंह पुत्र सवरन सिंह वासी राजीव एन्कलेव शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया । आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।