राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चुने गए कुरुक्षेत्र के बच्चे
कुरुक्षेत्र के भिवानी खेड़ा से 16 बच्चों ने स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लिया भाग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अम्बाला में 8 से 10 अक्टूबर तक सम्पन्न हुई स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल सहित 10 मेडल लेकर वापिस लौटे नन्हे बच्चों का कुरुक्षेत्र के गांव भिवानी खेड़ा में ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ स्वागत किया गया। उत्साहित ग्रामीणों ने स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के विजेताओं का फूलमालाओं से साथ स्वागत किया और उनका जगह जगह पर सम्मान भी किया गया। बच्चों की टीम के कोच अशोक कुमार ने बताया कि स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पूरे राज्य से करीब तीन सौ बच्चों ने भाग लिया था।
इस चैंपियनशिप में कुरुक्षेत्र के गांव भिवानी खेड़ा के भी 16 बच्चों ने भाग लिया और स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में इन बच्चों ने रनर अप ट्राफी भी जीती। उन्होंने बताया कि उनके बच्चों की नैशनल में सलेक्शन हुई है और अब यह बच्चे नैशनल में भी गोल्ड मैडल जीतेंगे। अब यह बच्चे नैशनल कैम्प में भाग लेंगे। अंकिता ने बताया कि पहली बार उनकी टीम को रनरअप ट्रॉफी मिली है। उनकी टीम को तीन गोल्ड, तीन सिल्वर व चार ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। आर्यन ने कहाकि बच्चों की कड़ी मेहनत से मेडल मिले हैं और अधिक प्रैक्टिस कर नैशनल में भी गोल्ड जितना है।