ठाकुरद्वारा मंदिर समिति की मांग पर 20 लाख रुपए की राशि रामतलाई सरोवर में सफाई व चार दिवारी के लिए देने की घोषणा की गृह मंत्री विज ने
ठाकुर द्वारा मंदिर के लंगर हॉल निर्माण व परशुराम गौशाला खतौली के लिए विकास हेतु लाखों रुपए ग्रांट उपलब्ध कराने पर गांव के सैकड़ों निवासियों ने गृहमंत्री का आभार जताया
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। ‘मैं तुम्हारी दुआओं की बदौलत ही बिल्कुल ठीक हुआ हूं और तुम्हारी दुआओं से ही मैं ठीक हुआ हूं।’ यह बात हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार अपने आवास पर पहुंचे गांव पंजोखरा साहिब के सैकड़ों निवासियों के समक्ष कही। गांव में स्थित श्री ठाकुरद्वारा मंदिर समिति सदस्यों के अलावा गांव की महिलाओं सहित 250 से ज्यादा लोगों ने गृह मंत्री के शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर पहुंच उनका आभार व्यक्त किया। गृहमंत्री द्वारा ठाकुर द्वारा मंदिर में हॉल के निर्माण व भगवान परशुराम गौशाला खतौली के लिए लाखों रुपए की राशि जारी की थी और इस राशि से निर्माण कार्य पूरे होने पर ग्रामीणों ने उनका आभार जताया।
श्री ठाकुरद्वारा मंदिर समिति व ग्रामीणों की ओर से गृहमंत्री विज को इसी दौरान ज्ञापन सौंप गांव के रामतलाई सरोवर में सफाई व चार दिवारी करने की मांग रखी गई। इसपर गृहमंत्री विज ने तुरंत 20 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। मंत्री विज की इस घोषणा से गदगद हुए गांव पंजोखरा साहिब के निवासियों ने गृहमंत्री के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। गांववासियों ने कहा कि मंत्री अनिल विज की बदौलत ही गांव में अब तक इतने विकास कार्य हो चुके हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है।
ठाकुर द्वारा मंदिर समिति के पदाधिकारियों की अगुवाई में रविवार पंजोखरा साहिब गांव से सैकड़ों लोग ट्रेक्टर-ट्रालियों, गाडि़यों व बाइकों पर गृहमंत्री अनिल विज के शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर रविवार दोपहर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूर्व में श्री ठाकुरद्वारा मंदिर समिति की ओर से मंदिर के कीर्तन व लंगर हॉल के निर्माण की मांग रखी गई थी जिसपर मंत्री विज की ओर से लाखों रुपए की राशि जारी की थी। इसी राशि से मंदिर में बड़ा हॉल बनकर तैयार हुआ है।
वहीं भगवान परशुराम गौशाला खतौली के लिए भी मंत्री विज की ओर से कुल 10 लाख की राशि जारी की गई थी जिससे गौशाला में शैड, बाउंडरी वॉल, चारा व अन्य जरुरी इंतजाम किए गए थे। मंत्री विज के आवास पर पहुंचे मंदिर समिति के अध्यक्ष शशि शर्मा, गौशाला कमेटी के अध्यक्ष देवीलाल शर्मा के अलावा गांव से आए राकेश शर्मा, निर्मल शर्मा, तरसेमचंद, नरेंद्र, राकेश, राम निवास, रविकांत, देवराज, ईश्वरचंद, राधा शर्मा, स्नेहलता, सीता देवी, पूजा कांता, सोनिका, संतोष, रजनी, सपना, रिद्धिमा, पूजा सहित सहित गांव की कई महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।
राम तलाई सरोवर में सफाई की मांग को उठाया
गृहमंत्री अनिल विज के समक्ष श्री ठाकुरद्वारा मंदिर समिति के प्रधान शशि शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि गांव में रामतलाई सरोवर अब एक गंदे तालाब में तब्दील हो चुका है। उन्होंने मंत्री विज को बताया कि इस तालाब में गांव का गंदा पानी छोड़ा जा रहा है। सरोवर को आस्था का प्रतीक बताते हुए गांववासियों ने इस सरोवर की सफाई कराने की मांग की। इसके अलावा यहां चार दिवारी कराने की मांग को भी उठाया गया। गृहमंत्री विज ने ग्रामीणों की मांग पर 20 लाख रुपए जारी करने की घोषणा की। इसके अलावा समिति की ओर से अन्य मांगें भी रखी गई जिन्हें मंत्री विज ने पूरा करने का आश्वासन दिया।