न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। किसान आंदोलन को समर्थन देने वाले हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा को लंदन में हरियाणवी एसोसिएशन द्वारा शानदार कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए डॉ. सचिन भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य आयोजक डॉ. संगीता रही। इस अवसर पर डॉ. संगीता ने कहा कि भारत में पिछले 10 महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। सभी एनआरआई ग्रुप यह चाहते है कि सरकार इस मसले का हल करे और देश में भाईचारा बना रहे। सरकार के आंतरिक मुद्दों और आपसी मतभेदों की वजह से विदेश में रहने वाले एनआरआई चिंतित हैं।
इस अवसर पर अजय हुड्डा का पगड़ी बांध कर भव्य स्वागत किया गया। अजय हुड्डा ने अपने भाषण में कहा कि जाति और धर्म की बातें छोटे लोग करते हैं। जब बात देश की हो तो हम सब देशवासी हैं। देश सर्वप्रथम है, लेकिन देश उन किसानों का भी है जो बोर्डर पर हैं। अजय हूडा का लंदन में पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया। प्रोग्राम के संयोजक में लंदन में बसे संयम सिवाच, दीपक दहिया, अमन दूधवाल और राजेंद्र सिंह रहे।