केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृत के प्रोत्साहन, योग, गौ संरक्षण एवं आध्यात्म इत्यादि क्षेत्रों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लोहार माजरा के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्कूल की प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने कहा कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत संचालित स्कूल एवं महाविद्यालयों में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की कन्याओं को अधिक से अधिक शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इसलिए भी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस का उत्साह के साथ आयोजन किया गया है। स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर विद्यार्थियों ने व्याख्यान दिए। कविताओं के माध्यम से समाज में बेटी के महत्व को प्रदर्शित किया गया।
उन्होंने बताया कि समाज में बालिकाओं के द्वारा सभी असमानताओं का सामना करने के बारे में, बच्चियों के सम्मान तथा लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। अंजू अग्रवाल ने कहा कि समाज में बालिकाओं के साथ भेदभाव एक बड़ी समस्या है। इसी भेदभाव के निवारण के लिए श्री जयराम शिक्षण संस्थान निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में हजारों बच्चियां स्कूली शिक्षा से लेकर डिग्री कालेज, पॉलिटेक्निक तथा बी. एड. कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।
यहां लड़कियां किताबी ज्ञान के साथ साथ खेलों, विज्ञान, नैतिक शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधिओं में भी दक्षता हासिल कर रही हैं। प्रिंसीपल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य शिक्षा में समानता, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सीय देखरेख,सुरक्षा, आत्मसम्मान, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल करने के प्रति हर बालिका को जागरूक करना है। इस अवसर पर किरण गौड़, प्रमिला, अन्नू,किरण बाला, शीनू, दीपिका, मोनिका वैद्य, उज्ज्वला एवं मीनाक्षी इत्यादि अध्यापिकाएं मौजूद थी।