न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।जुलाई माह में दुष्कर्म और फिर सितम्बर माह में घर में घुसकर हमला करने के सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़ता ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है। उसका कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो वह आत्महत्या कर लेगी।सोमवार को पीडि़ता ने शहीदी स्मारक में प्रैसवार्ता के दौरान पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि 14 जुलाई को घर में ही घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने इस मामले में केस तो दर्ज कर लिया था, लेकिन इस मामले में आगामी कोई कार्रवाई नहीं की।
महिला ने कहा कि पुलिस और दुष्कर्म करने के आरोपियों ने मिलीभगत करके केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए 18 सितम्बर को उसपर जानलेवा हमला कर दिया था। इसकी सदर पुलिस को शिकायत देने के बाद 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी कप्तान को गिरफ्तार कर उसे जिला जेल भेज दिया था, लेकिन बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। आरोप लगाया कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसके कारण वह अपने गांव और घर में भी नहीं जा पा रही है। महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में सदर थाना जींद के एक गांव की महिला ने बताया था कि 18 सितम्बर को वह अपने घर पर घरेलू कार्य कर रही थी।
इसी दौरान गांव के ही इंद्र, कप्तान, वीरेंद्र और सुभाष ने घर में घुसकर उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया था। सदर पुलिस ने इस मामले में इंद्र सिंह, कप्तान, वीरेंद्र और सुभाष को नामजद कर आरोपी कप्तान को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया था। –अभी मामले की चल रही है तफ्तीश : मनीषपुलिस ने महिला की शिकायत पर 4 लोगों पर केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है। जांच में जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। मनीष कुमार, प्रभारी, सदर थाना, जींद