न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,9 सितंबर। भारतीय किसान यूनियन के शहरी अध्यक्ष पवन चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गये तीनों अध्यादेशों को किसान,व्यापारी विरोधी बताया। वे कैलाश नगर सेक्टर 13 व गांव पलवल खेडी रामनगर,इशाकपुर,फुतुपुर अमीन, बीड अमीन गाव मे दस सितंबर को पिपली मडी मे किसान बचाओ मंडी बचाओ आंदोलन के लिए लोगो को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह अध्यादेश किसान विरोधी है। किसान का आधी रात का एटीएम आढती को खत्म कर रही है, ,मंडियों को तोड़ रही है स्टाकिस्ट खुले कर दिये हैं, जिससे कालाबाजारी बडेगी, मंडियों में अनाज आने से किसान को धान का भाव बोली कॉम्पिटिशन मे ज्यादा मिलता है,जबकि मंडी खत्म करने से प्राईवेट कंपनियां सही दाम नहीं देगी और मनमानी होगी।
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन से घबराई हुई है, बीजेपी के लोग स्वयं तो किसान संगोष्ठियां कर रहे इनको प्रशासन नहीं रोक रहा ओर किसान आंदोलन को रोकना चाहती है, लेकिन किसान पुत्र जाग गया है। दस सितंबर को बहुत भारी संख्या में पिपली मे किसान आएगा किसान विरोधी अध्यदेश का विरोध करेगा।