धान व बाजरे की फसल की खरीद में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होगी बर्दाश्त
हैफेड ने खरीदा 13 लाख मीट्रिक टन धान
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने बुधवार को किसान विश्राम गृह में आढ़तियों, व्यापारियों व किसानों की एक ली। बैठक में कैलाश भगत ने किसानों, व्यापारियों व आढ़तियों को विश्वास दिलाया कि धान के खरीद कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर पिहोवा हैफेड के अधिकारियों ने फूलों की माला पहनाकर व बुके देकर चेयरमैन का स्वागत किया। हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने सभी समस्याओं को सुना और मौके पर कई समस्याओं का निवारण भी किया। बरसात की वजह से किसानों के बाजरे की फसल में कुछ खराबी हुई है।
खराब फसल के तहत कम से कम 4 प्रतिशत तक का नुकसान की बजाय 30 से 40 प्रतिशत बाजरे का नुकसान हुआ है, जिससे किसान को बाजरे का विक्रय मूल्य पर्याप्त नहीं मिल पाएगा। इसलिए हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों को बाजरे के प्रति क्विंटल के हिसाब से 600 रुपए दिए जाएंगे ताकि बरसात की वजह से खराब हुए बाजरे का मूल्य किसान को मिल सके। इस मौके पर किसानों ने चेयरमैन से गुजारिश की कि उन्हें डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही। इस पर चेयरमैन ने किसानों को आश्वासन दिया कि उन्हें डीएपी खाद 3-4 दिनों के अंदर उपलब्ध हो जाएगी। आढ़तियों ने चेयरमैन के आगे अपनी समस्या रखी कि इस बार मंडी में आई धान चोरी हो रही है।
इस पर पर चेयरमैन ने एसडीएम पिहोवा मंडी के आस-पास पुलिस तैनात करने के आदेश दिए ताकि धान चोरी की इस समस्या से निजात मिल सके। चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि प्रत्येक किसान, व्यापारी व आढ़ती को फसल के भुगतान की एक-एक पाई सीधा उनके खातों में अदा की जाएगी व कोई भी अदायगी पेंडिंग नहीं रखी जाएगी। बैठक के पश्चात चेयरमैन कैलाश भगत ने पिहोवा अनाजमंडी का दौरा किया तथा फसल की गुणवत्ता व उसके उठान का पूरा जायजा किसानों व आढ़तियों से लिया। उन्होंने मौके पर किसानों से कहा कि उन्हें उनकी फसल का पूरा मूल्य दिया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों को धान की फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए और किसानों को हर प्रकार की सुविधा मंडी में उपलब्ध करवाने की व्यवस्था पूर्ण होनी चाहिए। अधिकारी धान खरीद के दौरान समय-समय पर मंडी का निरीक्षण करते रहें। संबंधित अधिकारी मंडी में पूर्ण सफाई व्यवस्था करवाएं। उन्होंने कहा कि किसानों हेतु पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, बिजली व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। किसी भी किसान को मंडी में धान बेचने के समय कोई भी परेशानी का सामना नही करना पड़े। सभी अधिकारी जिम्मेदारी से अलर्ट होकर कार्य करें। यदि मंडी में अभी भी किसी भी प्रकार कोई कमी है तो उसे समय पर दूर करें।
फिलहाल बेमौसम बरसात के दौरान मंडी में दोगुनी लेबर लगाकर मंडी में सफाई करवाएं। इस मौके पर हैफेड के डीजीएम सुरेश कुमार, डीएम हैफेड रणधीर, एसओ हैफेड राज कुमार, गुरनाम सिंह मैनेजर हैफेड, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान नंदलाल सिंगला, मार्किट कमेटी पिहोवा सचिव चंद्र सिंह, प्रेमपाल पुरी, सतीश सैनी, नरेंद्र पुरी, प्रेम सिंह, मदन धवन व राजेश सहित कई विभागों के अधिकारी, किसान, आढ़ती व व्यापारी उपस्थित थे।