हरियाली तीज के दिन ही माँ पार्वती ने भगवान शिव जी को कठोर तपस्या से प्राप्त किया था
श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में हरियाली तीज पर हुआ विशेष पार्थिव शिवलिंग अभिषेक
संत महापुरुषों द्वारा किया गयापार्थिव शिवलिंग अभिषेक
कुरुक्षेत्र, 23 जुलाई : अखिल भारतीय श्री मार्कण्डेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी तथा अन्य संत महापुरुषों ने सावन मास कीशुक्ल पक्ष की तृतीया पर मारकंडा नदी के तट पर श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पार्थिव शिवलिंग अभिषेक एवं पूजन किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर डेरा बाबा राजपुरी गांव बाता क्योड़क के महंत नरेश पुरी, नागा बाबा जगदीश पुरी महंत, सिद्ध समाधि बाबा रुलिया ग्योंग के महंत वीर पुरी, हनुमान गढ़ी तपस्वी संत अमरदास तथा स्वामी सीताराम इत्यादि ने मंत्रोच्चारण के साथ पार्थिव शिवलिंग अभिषेक किया। हरियाली तीज का विशेष पार्थिव शिवलिंग अभिषेक यजमान जसवंत सिंह सरपंच मेघा माजरा, सुनीता देवी, सौरभ, प्राची, संजीव कुमार, रामो देवी, सतपाल, पूजा देवी, सतीश, अमृत, नवनीत व नाथू पूरी जलबेहड़ा ने सम्पन्न करवाया। इस के उपरांत पार्थिव शिवलिंग मारकंडा नदी में विसर्जित किया गया। महंत जगन्नाथ पुरी ने आज के दिन के पार्थिव शिवलिंग अभिषेक का महत्व बताया कि हरियाली तीज के दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था। वृक्ष,नदी और जल के देवता वरुण की भी उपासना आज के ही दिन की जाती है। उन्होंने बताया कि हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर किन्नर वर्ग महंत गुरमीत कौर, स्वामी संतोषानंद, मामराज मंगला, सुक्खा सिंह, राकेश बंसल, रघुवीर सिंह, उषा देवी, मधुप्रिया, शशिकांता तथा कविता इत्यादि भी मौजूद थे।
माँ पार्वती और भगवान शिव जी के मिलन का त्यौहार है हरियाली तीज – महंत जगन्नाथ पुरी
25
previous post