न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र जिला भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक पवन आश्री ने सिंघु बार्डर पर किसानों के भेष में कुछ समाज विरोधी लोगो द्वारा वहां धरने में शामिल पंजाब प्रांत के तरनतारन निवासी 35 वर्षीय एक युवक लखबीर की निर्ममतापूर्वक हत्या करने की कड़े शब्दों में की है और हरियाणा सरकार से मांग की है कि हरियाणा सरकार युवक के सभी हत्यारो का जल्द से जल्द सुराग लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। आश्री का कहना है कि इस निर्ममतापूर्वक हत्या के लिये सम्पूर्ण किसान मोर्चा के नेता अपनी जिम्मेवारी से बच नही सकते क्योकि संबंधित युवक की हत्या धरनास्थल पर ही वहाँ धरने पर बैठे निहंगों द्वारा की गई है।
सरकार को इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवा करवानी चाहिए ताकि सच्चाई का पत्ता चल सके। उन्होंने कहा कि भले ही संबंधित युवक कसूरवार था लेकिन किसी को भी कानून हाथ मे लेने की इजाजत नही है। हत्यारो ने जिस प्रकार बड़ी बेरहमी से पीट पीट कर युवक की हत्या कर उस के हाथ काट उसे बैरक पर उल्टा लटका कर तड़फा तड़फा निर्ममतापूर्वक उस की हत्या की ये सब तालिबान की याद को पुन: ताजा करता है और ऐसे देश विरोधी लोगो को यदि कड़ी सजा नही मिली तो इन के होसले बुलंद होंगे। आश्री ने माननीय न्यायालय से भी इस मामले में हत्यारों के खिलाफ कड़ा निर्णय लेने की अपील भी की है।