जेईई मेन्स के बाद जेईई एडवांस भी किया क्लियर, राज्यपाल आचार्य देवव्रत व गुरुकुल प्रबंधक समिति ने दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा का नंबर वन आवासीय विद्यालय होने का गौरव पिछले कई वर्षों से अपने नाम कर रहे गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छह छात्रों का आईआईटी के लिए चयन हुआ है। हाल ही में आए जेईई एडवांस के परिणाम में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्र आदित्यराज, समर्पण वर्मा, गोविन्दजी, माधव आर्य, अभिषेक और आषीष ने सफलता हासिल करके आईआईटी ज्वाइन करने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर गुरुकुल के छात्रों में उत्साह का माहौल है। गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी, निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता, सह प्राचार्य शमशेर सिंह ने जेईई एडवांस क्लियर करने वाले छात्रों सहित समस्त स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने इस बड़ी उपलब्धि पर गुरुकुल परिवार व छात्रों को दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाएं भेजी।
कर्नल दत्ता ने बताया कि अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के कारण ही गुरुकुल कुरुक्षेत्र देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों में विशेष स्थान रखता है। गुरुकुल कुरुक्षेत्र और शानदार परीक्षा परिणाम एक-दूसरे के पूरक बन गये हैं। पिछले दिनों आए जेईई मेन्स में भी गुरुकुल के 35 छात्रों ने सफलता अर्जित की थी, जो एक बड़ी संख्या है। अब जेईई एडवांस क्लियर कर गुरुकुल के छह छात्रों ने आईआईटीयन बनने का सपना पूरा किया है। उन्होंने बताया कि आदित्यराज ने 521, समर्पण वर्मा ने 1074, अभिषेक ने 1284, माधव आर्य ने 1364, गोविन्द जी 2320 रैंक हासिल की है। निश्चित तौर पर गुरुकुल कुरुक्षेत्र अभिभावकों के मन-मस्तिष्क पर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी के रूप में पहचान बनाता जा रहा है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। कर्नल दत्ता ने कहा कि भविष्य में भी गुरुकुल परिवार का यह प्रयास रहेगा कि अभिभावकों का जो विश्वास गुरुकुल के प्रति है, वह हमेशा बना रहे और छात्रों की सफलता का यह सिलसिला आगे भी जारी रहे। अन्त में उन्होंने सभी जेईई एडवांस में सफल हुए छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।