न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने व गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशभर में घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार 18 अक्तूबर को रेल सेवाओं को बाधित किये जाने के उद्देश्य से कटरा से कोटा जा रही ट्रेन को नरवाना स्टेशन पर रोका गया, जबकि घसों व जींद में एक-एक मालगाड़ी को रोके रखा। किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।सैकड़ों किसान सुबह 10 बजे ही दिल्ली फिरोजपुर सेक्शन पर अलग-अलग सफीदों, बरसोला, जुलाना, उचाना व नरवाना में पुल के नीचे पहुंच गए। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी, जो शाम 4 बजे तक जारी रही।किसान नेताओं सतबीर पहलवान, आज़ाद पालवां, डॉ सिक्कम नैन व छज्जु राम कंडेला ने कहा कि रेल संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचाए बिना रेल रोको आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहा।
नहीं पहुंची कोई भी ट्रेन-सुबह सवा 10 बजे जम्मू तवी एक्सप्रेस दिल्ली की तरफ जाती है। 11 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली की तरफ जाती है। दोपहर सवा एक बजे कुरुक्षेत्र से जींद पैसेंजर ट्रेन पहुंचती है। वहीं दिल्ली की तरफ से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर जींद जंक्शन पहुंचती है। ट्रैक बाधित होने के कारण ये ट्रेन नहीं आ पाई।ट्रेनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका : यादवजींद में रेलवे ट्रैफिक इंचार्ज अनिल यादव ने कहा कि किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए सोमवार को जींद जिले में ट्रेनों को सुरक्षित स्थानों पर पहले ही रोक दिया गया था। कटरा से कोटा जा रही ट्रेन को नरवाना स्टेशन पर रोका गया। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए गए थे। 2 मालगाड़ी जींद और एक घसो रेलवे स्टेशन पर रोकी गई और इनकी सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम-किसान संगठनों को सोमवार के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए जींद के पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम नरवाना, जुलाना, बरसोला और उचाना में रेलवे ट्रैक पर किसानों के धरना स्थल के पास किए हुए थे। डीएसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा इंतजामों की कमान संभाले हुए थे। यह अलग बात है कि खुद किसानों ने रेलवे की संपत्ति और रेल में सवार यात्रियों की हिफाजत की। नरवाना में एक्सप्रैस ट्रेन के अलावा जींद रेलवे स्टेशन पर 2 और घसो में एक मालगाड़ी को रोका गया। जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी सुरक्षा इंतजामों में लगे हुए थे।
दोपहर 12 बजे पहुंची अस्थि कलश यात्रा– लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की अस्थि कलश की पूरे देश में कराई जा रही यात्रा दोपहर को खटकड़ टोल व नरवाना में पहुंची। हज़ारों किसानों ने उसके स्वागत में श्रद्धापूर्वक उपस्थिति दर्ज कराई। किसानों ने श्रद्धा से पुष्प अर्पित किए। उसके बाद बाद खटकड़ टोल की पूरी कमेंटी खेड़ी चोपटा जाकर उस कलश यात्रा को हिसार की कमेटी को हैंड ओवर कर दिया।