स्नैचिंग की दो वारदातों में भी शामिल थे आरोपी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करके दो आरोपियों के काबू करके चोरी की गई 14 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। त्यौहारों के दिनों में अपराधों पर अंकुश लगाने व जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने अपराधियों पर सख्ती बरतने के आदेश दिये थे। आदेशों की अनुपालना में अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, वाहन चोर गिरौह में शामिल आरोपी गुरमीत पुत्र बलकार राम वासी चम्मुकलां व लक्खा पुत्र सुरजीत सिंह वासी संतनगर कालोनी ईस्माइलाबाद को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से अलग-अलग मामलों में चोरी की गई 14 मोटरसाइकिलें व 02 कार बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक अपराध नरेन्द्र सिंह ने दी ।
जानकारी देते हुए नरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 16 सितम्बर 2021 को प्रवीण कुमार पुत्र कश्मीरी लाल वासी कनीपला ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह सरस्वती एजेंसी सैक्टर-17 में काम करता है। दिनांक 15 सितम्बर 2021 को उसने अपनी मोटरसाईकिल न. HR07V4682 को एजेंसी के बाहर खडा किया था। जब उसने बाहर आकर देखा तो उसको उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली । जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार को सौंपी गई । बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।
दिनांक 17 अक्तूबर 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह, हवलदार सुरेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, नरेश कुमार, जयपाल, दीपक, सिपाही संजीव कुमार व एसपीओ नसीब सिंह की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए वाहन चोर गिरौह का पर्दाफाश करते हुए आरोपी गुरमीत पुत्र बलकार राम वासी चम्मुकलां व लक्खा पुत्र सुरजीत सिंह वासी संत नगर कालोनी ईस्माइलाबाद को गिरफ्तार कर लिया