न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।शहर के भिवानी रोड बाईपास पर 13-14 अक्टूबर रात को फिलिंग स्टेशन सेल्समैन से असलहा के बल पर बाइक सवारों द्वारा की गई लूट की गुत्थी को जिला पुलिस ने सुलझा लिया है। मुहं ढांपे लुटेरों ने यहां से लगभग साढ़े 42 हजार रूपये की नगदी को लूट लिया था।वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए थे। फिलिंग स्टेशन मालिक गौरव की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात छह युवकों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पकड़े गए तीन आरोपियों दीपक उर्फ बनिया वासी खेम नगर भिवानी रोड जींद, मक्खन वासी धरोदी व शिवा वासी रोहतक शामिल है।
आरोपियों के कब्जे से कुल 3 देशी पिस्तौल 315 बोर व 4 जिंदा रौंद 315 बोर बरामद किए गए हैं।मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी दीपक उर्फ बनिया के कब्जा से 1 पिस्तोल देशी 315 बोर, 1 रौंद जिन्दा 315 बोर, आरोपी मक्खन के कब्जा से 1 पिस्तोल देशी 315 बोर, 1 रौंद जिन्दा 315 बोर व आरोपी शिवा उर्फ मौंटी वासी पहाडा मोहल्ला के कब्जे से एक देशी पिस्तोल 315 बोर व 2 जिन्दा रौंद 315 बोर बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को इक्कस मोड़ से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।
दीपक उर्फ बनिया पर ये मुकदमें हैं दर्ज
-1. मुकदमा नंबर 17/2021, भादंसं की धारा 323/452/34 महिला थाना जींद2. मुकदमा नंबर 460/2018, भादंसं की धारा 148/149/323/341/506 थाना शहर जींद3. मुकदमा नंबर 306/2019, भादंसं 393 थाना सिविल लाइन जींद। इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं।-शिवा उर्फ मौंटी पर ये मुकदमें हैं दर्ज-1. मुकदमा नंबर 566/2020, भादंसं की धारा 323/324/452/506 थाना पुरानी सब्जी मंडी रोहतक2. मुकदमा नंबर 33/2021 भादंसं की धारा 285/323/506 और शस्त्र अधिनियम थाना पुरानी सब्जी मंडी रोहतक3. मुकदमा नंबर 186/2015 भादंसं की धारा 174ए थाना सिविल लाइन रोहतक4. मुकदमा नंबर 0167/2017 भादंसं की धारा 365/376डी थाना शहर संगरुर (पंजाब)
-ऐसे की गई थी लूट-गांव बीड़वाली ढाणी निवासी गौरव ने भिवानी रोड बाईपास पर तीन महीने पहले ही फिलिंग स्टेशन लगाया हुआ है। आश्रम बस्ती निवासी सेल्समैन श्याम व चौकीदार नरेश 13-14 अक्टूबर की रात को फिलिंग स्टेशन पर कार्यालय में मौजूद थे। रात करीब पौने एक बजे ऑफिस में बैठे हुए थे। उसी दौरान दो बाइकों पर छह युवक सवार होकर फिलिंग स्टेशन पर पहुंचे। युवकों ने अपने चहरे ढापे हुए थे। तीन युवक असलहा के साथ ऑफिस में घुस आए और असलहा दिखा धमकी देते हुए सेल्समैन श्याम से 42 हजार 300 रूपये की नगदी को लूटकर शहर की तरफ फरार हो गए। तत्काल इसकी सूचना सेल्समैन श्याम ने मालिक गौरव को दी गई थी। मालिक की शिकायत पर थाना सदर जींद में लुट व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।