पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ सांसद के काफिले की गाड़ी के आगे लेटा किसान
न्यूज डेक्स संवाददाता
जुलाना (जींद)। जुलाना में रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा का किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। यही नहीं किसानों ने पुलिस सुरक्षा घेरे को तोड़कर किसान सांसद के काफिले की गाड़ी के आगे लेट गए। बाद में पुलिस की सख्ती के बाद सांसद अरविंद शर्मा को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।जुलाना में हरियाणा पुलिस कमांडो एवं सांसद के पीएसओ सुरेन्द्र के घर पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा को मुख्यातिथि के रूप में पहुंचना था। लेकिन अरविंद शर्मा के जुलाना पहुंचने से पहले ही डीएसपी धर्मबीर खर्ब और थाना प्रभारी समरजीत सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा को चाकचौबंद किया गया था। जैसे ही मंगलवार देर शाम अरविंद शर्मा जुलाना पहुंचे तो किसानों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया।
इस दौरान किसानों ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही किसानों ने पुलिस सुरक्षा घेरे को तोड़कर जाते समयअरविंद शर्मा की काफिले के आगे लेट गए। इसी दौरान पुलिस और समर्थकों ने बीच बचाव कर रोहतक की ओर रवाना किया। वहीं जब इस मामले में सांसद अरविंद शर्मा ने बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगभग एकडेढ़ वर्ष तक कृषि कानूनों पर रोक लगाएं जाने के बाद भी किसान बेफजूल में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। क्योंकिदेश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना। इसी को लेकर यह कृषि कानून पारित किए गए हैं। सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा गठबंधन का उम्मीदवार ही भारी मतों से जीत हासिल करेगा। लोग भाजपा की कल्याणकारी नीतियों के चलते ही वोट देंगे।