भाजपा ग्रामीण मंडल के जोन प्रमुखों व ग्रामीण अध्यक्षों की जिम्मेवारी अलग-अलग पदाधिकारियों को सौंपी
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की कोई समस्या शेष न रहे इसके लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्य अब तक ग्रामीण अंचलों में कराए जा चुके हैं जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। मंगलवार गृह मंत्री विज अपने शास्त्री कालोनी आवास पर ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मंडल के जोन प्रमुखों व ग्रामीण अध्यक्षों की जिम्मेवारी अलग-अलग पदाधिकारियों को सौंपी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों को गृह मंत्री अनिल विज ने फूल-मालाएं पहनाकर उन्हें आर्शीवाद दिया और अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया।
इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत ग्रामीण क्षेत्रों अब तक ढेरों विकास कार्य संभव हो सकें हैं। पूर्व सरकारों के समय विकास कार्य न के बराबर थे, मगर अब करोड़ों रुपयों की लागत से विकास की विभिन्न योजनाएं पूरी हो चुकी है व चल रही हैं जिसका जनता को लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किरणपाल चौहान ने बताया कि मंडल में वार्डों के जोन इंचार्ज, ग्राम अध्यक्ष एवं मोर्चों का गठन किया जा रहा है। हर बूथ पर सशक्त टीम बनाई जा रही है ताकि जनता से और भी बेहतर तरीके से जुड़ाव हो सके।
इसी कड़ी में जोन प्रमुख की जिम्मेवारी डा. ऋषि पाल टुंडली एवं रणधीर सिंह पंजोखरा साहिब को सौंपी गई। डा. ऋषि पाल ग्राम टुंडली, जनेतपुर, गरनाला, बरनाला, धनकौर और बाड़ा की जिम्मेवारी संभालेंगे। वहीं रणधीर सिंह पंजोखरा साहिब, खतौली और मंडोर की बागडोर संभालेंगे। इसके अलावा गांव में ग्राम अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई जिनमें टुंडली से पूर्व सरपंच दिलेर सिंह, जनेतपुर से उधम सिंह, गरनाला से गुरविंद्र सिंह, बरनाला से रोशन सिंह, धनकौर से संजय सैनी, मंडोर से संजय सक्सेना और खतौली से चरणजीत सिंह को ग्राम अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मंडल के महामंत्री रामबाबू यादव, मीडिया प्रभारी भारत कोछड़, दीपक ओबरॉय, युवा महामंत्री दीपक कुमार, लाभ सिंह कलरहेड़ी, बंटी टुंडली, गोविंद जग्गी, जागीर जागीर सिंह पंजोखरा साहिब के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।