न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीले पदार्थों के तस्करों पर शिकंजा कसते हुए करीब 45 लाख रुपये की अफीम स्पलाई करने का आरोपी गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपी अजीत सिंह उर्फ पिन्द्र उर्फ काला पुत्र बलजीत सिंह वासी ढकाला थाना शाहाबाद को काबू करके उसके कब्जे से 26 किलो 500 ग्राम अफीम प्लास्टिक कैन सहित बरामद की थी । आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की पहचान पर अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अफीम सप्लाई करने के आरोपी इरशाद आलम वासी झारखंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक अपराध नरेन्द्र सिंह ने दी ।
जानकारी देते हुए नरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 13 अक्तूबर 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक राजपाल, सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, हवलदार नरेश कुमार, ललित कुमार, बलदेव सिंह, अरविन्द कुमार, सिपाही संजीव कुमार व गाडी सरकारी जिसका चालक हवलदार कर्मबीर सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में बराडा चौंक शाहबाद फ्लाईओवर के नीचे मौजूद थी कि निरीक्षक मंदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली कि अनूप उर्फ बिट्टु पुत्र राजिन्द्र वासी हुड्डा शाहबाद अफीम बेचने का धन्धा करता है। वह अजीत सिंह उर्फ पिन्द्र उर्फ काला पुत्र बलजीत सिंह वासी ढकाला थाना शाहबाद को पैसे देकर झारखंड से अफीम मंगवाता है। आज भी अजीत सिंह उर्फ पिन्द्र उर्फ काला अपनी कार न. DL7CM-1260 में अनूप उर्फ बिट्टु के लिए अफीम लेकर शनि मंदिर के पास से होता हुआ शाहबाद आयेगा । अगर सर्विस रोड पर रतनगढ की तरफ नाकाबंदी करके चैकिंग की जाए तो अजीत सिंह उर्फ पिन्द्र उर्फ काला पुत्र बलजीत सिंह वासी ढकाला को भारी मात्रा में अफीम सहित काबू किया जा सकता है।
सूचना बारे निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर सर्विस रोड पर रतनगढ की तरफ नाकाबंदीकरके चैकिंग करनी शुरु कर दी। मौका पर उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद श्री आत्मा राम को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को कार न. DL7CM-1260 आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम ने रोककर कार चालक से उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम अजीत सिंह उर्फ पिन्द्र उर्फ काला पुत्र बलजीत सिंह वासी ढकाला थाना शाहबाद बताया । उप पुलिस अधीक्षक के सामने उसकी कार की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कार की सीट पर एक प्लास्टिक कैन में रखी अफीम बरामद हुई। जिसका वजन करने पर अफीम का वजन 26 किलो 500 ग्राम अफीम प्लास्टिक कैन सहित हुआ ।
आरोपी के विरुद्ध थाना शाहबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह यह अफीम झारखंड से खरीद कर लाया है। वह अनूप उर्फ बिट्टु पुत्र राजिन्द्र वासी हुड्डा शाहबाद से पैसे लेकर झारखंड से अफीम खरीद कर अनूप को देकर अपनी कमीशन ले लेता है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया । माननीय अदालत के आदेश से आरोपी को 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था ।
दिनांक 19 अक्तूबर 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक राजपाल, सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, हवलदार ललित कुमार, बलदेव सिंह, सिपाही रवि कुमार व गाडी चालक हवलदार कर्मबीर सिंह की टीम ने आरोपी की पहचान पर अफीम सप्लाई करने के आरोपी इरशाद आलम वासी झारखंड को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। जांच जारी है।