मीट की दुकानों को करवाया बंद, निरंतर जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि प्रशासन के आदेशानुसार शहर में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर परिषद की तरफ से एक मुहिम शुरु की गई है। इस मुहिम के तहत अमीन रोड़ मीट मार्किट से अतिक्रमण को हटाया गया और मीट की दुकानों को भी बंद करवाया गया है। नप ईओ बलबीर सिंह के आदेशानुसार शुक्रवार को देर सायं नगर परिषद द्वारा गठित की गई टीम, जिसमें भवन निरीक्षक रवि, सेनेटरी निरीक्षक संजय, कार्यालय के स्टाफ अनुप सिंह, अजय, सुनील, गौरव सहित अन्य कर्मचारियों ने अमीन रोड मीट मार्केट से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरु किया।
इस कार्रवाई के दौरान मीट की दुकानों को बंद भी करवा दिया गया है। जो भी अतिक्रमण किया गया था, उसे पूर्णता: हटवाने का काम किया गया है। ईओ बलबीर सिंह ने कहा कि शहर के लोगों को त्योहारों के इस सीजन में नगर परिषद और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए और अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति ने अतिक्रमण किया है तो वह अतिक्रमण को अपने आप हटा ले। अगर सडक़ों पर अतिक्रमण नहीं होगा तो लोगों को भी सुविधा होगी। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि सभी को निष्पक्ष कार्रवाई करनी होगी अगर कहीं भी कोई लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।