-एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।शहर थाना पुलिस ने नरवाना रोड पर अलग-अलग सब्जी तथा करियाने की दुकान पर छापेमारी कर छह किलो 564 ग्राम गांजा तथा लगभग 23 हजार रूपये की नकदी बरामद की है। छापेमारी में सब्जी विक्रेता मंजीत को 240 ग्राम गांजा सहित मौके पर ही घर दबोचा गया, जबकि करियाना की दुकान चलाने वाला अनिल फरार होने में कामयाब हो गया। दोनों व्यक्ति दुकादारी की आड में नशे का कारोबार कर रहे थे। दोनों दुकानदारों के खिलाफ निरोधक अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवपुरी कॉलोनी निवासी मनजीत नरवाना रोड पर सब्जी की दुकान चलाता है और वह नशे का कारोबार करता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मनजीत की दुकान पर छापेमारी कर उसके कब्जे से 214 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं पुलिस ने नरवाना रोड पर सर्विस स्टेशन के निकट करियाना की दुकान चला रहे शीतलपुरी कॉलोनी निवासी अनिल की दुकान पर भी छापेमारी की गई । तलाशी के दौरान दुकान से छह किलो 350 ग्राम गांजा पत्ती तथा 23 हजार 270 रूपये की नगदी बरामद हुई। गांजा पत्ती को अनिल ने कटटों के बीच पॉलिथिन में छुपाया हुआ था। शहर थाना पुलिस ने मनजीत तथा अनिल के खिलाफ नशीलें पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।मंजीत को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।