हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने किया गांव मुकुरपुर का दौरा
गांव के जंगल तक पाइप लाइन से पहुंचाया जाएगा पानी
गांव के समाजसेवी मामचंद ने सरस्वती तक पहुंचने के लिए खेतों में से दिया रास्ता
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि गांव मुकुरपुर में बोर्ड की तरफ से सरस्वती सरोवर का निर्माण किया जाएगा। इस सरोवर से गांव जंगल तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन भी डाली जाएगी। बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच शनिवार को गांव मुकुरपुर का दौरा करने के उपरांत अधिकारियों से योजना पर चर्चा कर रहे थे। इससे पहले बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच, बोर्ड के एसई अरविंद कौशिक, कार्यकारी अभियंता मुनीष बब्बर, धर्मवीर, मामचंद, एसडीओ विकास कटारिया ने गांव मुकुरपुर में सरस्वती सरोवर के निर्माण को लेकर जगह का अवलोकन किया।
यह स्थल सरस्वती नदी के किनारे पर स्थित है। यहां पर समाज सेवी मामचंद ने सरस्वती तक पहुंचने के लिए अपने खेतों में से रास्ता देने की घोषणा भी की है। बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि बोर्ड की तरफ से गांव मुकुरपुर में सरस्वती सरोवर बनाने की योजना तैयार की गई है। इस योजना में गांव के जंगल तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट में गांव के लोगों का भी सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने समाज सेवी मामचंद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा। इस प्रकार के कार्यो में आम नागरिकों के सहयोग की निहायत जरूरत रहेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड की तरफ से सरस्वती नदी के किनारे सरस्वती सरोवर बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इस योजना से बरसाती पानी का प्रबंधन किया जाएगा। इससे भूजल की स्थिति में भी सुधार आएगा। इन तमाम योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ही मार्गदर्शन मिल रहा है।