न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का राज्य सम्मेलन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान सुभाष लांबा की अध्यक्षता व हरि राम की देखरेख में कर्मचारी भवन रोहतक में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से रायसिंह को चेयरमैन, कृष्ण विमान के राज्य प्रधान व बिजेंद्र चहल को महासचिव निर्वाचित किया गया। इसके अलावा अजित सहरावत व सेवा राम बड़सर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,वेद सिंह दूहन,सुबे सिंह यादव व सुमेर सिंह को उप प्रधान, सुरेश कालीरमन को कोषाध्यक्ष, सुरेन्द्र पाल को उप महासचिव, रुपचंद को मुख्य संगठन सचिव, राम चन्द्र बिडलान को कार्यलय सचिव, भूपेन्द्र सिंह को आडिटर, ऋषिपाल को सह सचिव, तेजराम, संन्यासी, सतीश सरोहा व सुभाष चंद्र को चुना सचिव चुना गया। सम्मेलन में पंचकूला, अम्बाला, जगाधरी, कुरुक्षेत्र, करनाल,कैथल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, बहादुरगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम,रोजकामेव, फरीदाबाद व पलवल के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित राज्य प्रधान कृष्ण धिमान व महासचिव बिजेंद्र चहल ने कहा कि विभाग को हजारों करोड़ रुपए के घाटे में दिखाया जा रहा है। जबकि विभाग ने हजारों करोड़ रुपए की जमीन 10-12 वर्षों से खरीद रखी है, लेकिन कोई सही योजना बनाकर नए सैक्टर नहीं काटे जा रहे। यहां तक कि पुराने सैकटरो में बहुत बड़ी संख्या में प्लाट नं वाणिज्य पड़े हैं। उनको सही तरीके से ना बेचकर दो दो चार चार प्लाट बेचे जा रहे हैं। जिससे कर्ज का ब्याज भी पूरा नहीं हो पाता और विभाग को जानबूझकर लगातार घाटे में पहुंचाया जा रहा है । जबकि आज के दिन विभाग के पास लाखों करोड़ रुपए की प्रोपर्टी पड़ी है। कर्मचारियों के पेंशन फण्ड में लगातार पैसे कम हो रहे हैं, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना तो दूर समान काम समान वेतन भी नहीं दिया जा रहा, यहां तक कि उनका ई पी एफ व ई एस आई भी ईमानदारी से जमा नहीं कराया जाता, तृतीय श्रेणी में कार्यरत कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी में नियमित नहीं माना जा रहा, वरिष्ठ कर्मचारियों से ज्यादा जूनियर कर्मचारी वेतन ले रहे हैं। उसे एट पार नहीं किया जा रहा, अनेकों पद खाली पड़े हैं उनको भरा नहीं जा रहा। जिससे एक कर्मचारी को कई कर्मचारियों का काम करना पड़ता है इसलिए एचएसविपी विभाग के अधिकारी व तमाम कर्मचारी आन्दोलन करेंगे।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान सुभाष लांबा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जा रही, लिपिकों को 35400 का वेतन मान नहीं दिया जा रहा, विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं, उन्हें भरा नहीं जा रहा। जिससे एक कर्मचारी को कई कर्मचारियों का काम करना पड़ता है, सरकार सही योजना बनाकर काम नहीं कर रही। जिस कारण सभी विभाग घाटे में चल रहे हैं और घाटे का विभाग बताकर फिर विभागों को निजी हाथों में सोपने की तैयारी कर रही है। इसलिए आने वाले समय में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आन्दोलन तेज करेगा।