न्यूज डेक्स संवाददाता
दिल्ली। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 101.30 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 16,326 नए मामले सामने आये हैं। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.16% है; मार्च 2020 के बाद से यह उच्चतम दर है। पिछले 24 घंटों में 17,677 कोविड रोगी ठीक हुए; स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 3,35,32,126 हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या कुल मरीजों का 1% से भी कम हिस्सा है, वर्तमान में यह 0.51% है; जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।फिलहाल देश में कोविड रोगियों की संख्या 1,73,728 है; यह संख्या बीते 233 दिनों में सबसे न्यूनतम है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पिछले 29 दिनों से (1.24%) 2% से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर पिछले 19 दिनों से (1.20%) 2% से नीचे बनी हुई है।अब तक 59.84 करोड़ कोविड नमूनों की जांच हो चुकी है।