न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।जींद के एक युवक ने कंपनी का कर्मचारी बनकर अपने परिवार के साथ मिलकर 14 लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी युवक ने गुजरात की एक कीटनाशक कंपनी का लगभग 14 लाख रुपये का स्टाक हड़प लिया। सिटी थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।ग्रीनलाइफ सेव एंड प्रोडेक्टर प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर गायत्री परिख ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी अहमदाबाद गुजरात में आर्गेनिक बायो फर्टिलाइजर एंड पेस्टिसाइड बनाने का काम है। उनकी कंपनी में गांव बुआना का सुनील कुमार 4 अगस्त 2018 को जींद में सेल्समैन लगा था। सुनील कुमार शुरुआत में कंपनी के लिए अच्छा काम करता रहा और समय पर कंपनी की पैमेंट देता था।
इसी दौरान आरोपी सुनील कुमार ने कंपनी की डायरेक्टर गायत्री परिख को लालच दिया कि जींद में कंपनी के उत्पादों का एक गोदाम खोल दे। इसके बाद बिक्री भी बढ़ेगी और खर्च भी कम हो जाएगा। आरोपी ने कहा कि वह गोदाम वह संभाल लेगा। इस पर कंपनी की डायरेक्टर उनकी बातों में आ गई और आरोपी ने रोहतक रोड स्थित सुभाष नगर में 2500 रुपये में गोदाम ले लिया। इसका किराये के लिए उसके भाई अनिल कुमार का खाता दे दिया। इसके बाद कीटनाशक आरोपी के पास भेजनी शुरू कर दी। थोड़े दिनों तक ठीक ठाक चलता रहा, लेकिन बीच में कंपनी की डायरेक्टर गायत्री परिख गोदाम देखने के लिए आए तो वहां पर केवल खाली डिब्बे रख दिए। जब डारेक्टर ने स्टाक के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह दूसरी जगह पर रखा हुआ है और उनके पहुंचते ही पूरा स्टाक का रिकार्ड भेज देंगे।
आरोपी ने स्टाक बनाकर कंपनी को भेज दिया। 15 जुलाई को आरोपी ने अचानक ही कंपनी को इस्तीफा भेज दिया, लेकिन कंपनी ने इस्तीफा मंजूर करने से पहले स्टाक की जांच करने के लिए आई तो वहां पर सामान नहीं था। जब स्टाक देने के लिए कहा तो उसने कहा कि वह तो दूसरे कमरे में रखा हुआ है और उसकी चाबी उसके पास नहीं है।11 सितम्बर को कंपनी को यह पता लगा कि आरोपी सुनील कुमार ने दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली है। इसी दौरान आरोपी ने भगवती बीज भंडार नरवाना से 84 हजार 749 और एक किसान सुरेश से 52 हजार 187 रुपये की राशि भी लेकर अपने खाते में डलवा ली तथा कंपनी के पास राशि जमा नहीं करवाई। इसके अलावा लगभग 13 लाख 60 हजार 216 की कीटनाशक को हड़प लिया। आरोपी ने बाद में फर्जी खर्च के बिल बनाकर कंपनी को भेज दिए। अब आरोपी कंपनी की राशि देने से मना कर रहा है। जांच अधिकारी एएसआइ सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गांव बुआना के सुनील कुमार, अनिल कुमार और उनके पिता ब्राह्मप्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।