न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।बाइक सवार केंद्रीय ओधोगिक सुरक्षा बल के एक अधिकारी व उसके दो साथियों पर बिशनपुरा के समीप कुछ लोगों ने हाकी से हमला कर दिया। यही नहीं इनकी बाइके को भी आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना में जवान दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सीआरएसयू चौकी से पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। घायलों का नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है।पुलिस को दिए बयान में बिशनपुरा गांव निवाड़ी औधौगिक सुरक्षा बल के जवान पंकज ने बताया कि देर रात वह अपने दोस्तों जगमोहन व नरेश के साथ रात को लगभग 9.15 बजे शहर से घर का सामान लेकर गांव बिशनपुरा बाईक पर आ रहे थे।
गांव के पास बस स्टैण्ड पर पहले से ही मौजूद प्रदीप पुत्र मांगे राम, उमेद उर्फ बागङी, कृष्ण पुत्र अतर सिहं तीनों ने पूर्व योजना के तहत तेजधार हथियार हाँकी स्टीक से उनके उपर हमला कर दिया, जिसमें पंकज का बांय तरफ का कान कट गया है। दोस्त जगमोहन को बांय बाजू पर हाँकी स्टीक वार करने पर चोट आई व नरेश कुमार को बचाव करने पर काफी चोटें आई है।आरोप है कि नरेश कुमार की गले से सोने की लगभग डेढ तोले की चैन तोङ ले गए। साथ में उनकी बाईक नं एचआर31एफ -4298 को आग के हवाले कर दिया। किसी तरह मौक़ा से भाग कर उन लोगों से जान बचाई। बाद में तीनों को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण हुआ।
घायल पंकज ने बताया कि आरोपियों ने घर में आग लगाने व पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी फि है। बताया कि सीआईएसएफ में वह सहायक उप निरिक्षक के पद पर कार्यरत है। अभी चैन्नई में तैनात हैं। परिवार गांव बिशनपुरा में ही रहता है। फिलहाल मैं 8 दिन की अकास्मिक अवकाश पर आया हुआ है। एक नवम्बर को वापस ड्यूटी पर रिपोर्ट करना है। आरोपियों से उसे व परिवार को जानमाल का खतरा बना हुआ है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।