कुरुक्षेत्र में 21789 मरीज हो चुके है रिकवर, अब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या का आंकड़ा हुआ शून्य
कुरुक्षेत्र में 6 अप्रैल 2020 को सेक्टर 7 से मिला था पहला कोविड केस
शून्य के आंकड़े को बरकरार रखने के लिए आमजन को करना होगा सहयोग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र 40 दिनों के दोबारा कोरोना के संक्रमण से मुक्ति मिल है। इस समय कुरुक्षेत्र जिला में कोई भी कोरोना मरीज एक्टिव नहीं है। गौरतलब है कि पिछले महीने भी 14 सितम्बर को कुरुक्षेत्र जिला कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गया था। इस जिले में सभी 21789 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी हो चुकी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शून्य है। इस जिले में इस स्थिति को बरकरार रखने के लिए आमजन को सतर्क रहकर प्रशासन का सहयोग करना होगा। इसके लिए सभी को कोविड-19 की गाइडलाइन की सख्ती से पालना करनी होगी।
अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र में कोविड का पहला केस 6 अप्रैल 2020 को सेक्टर 7 से मिला था। इसके बाद कुरुक्षेत्र में 22146 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिसमें से 21789 पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके है और 357 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट और बुलेटिन का अवलोकन करने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के प्रयासों से कुरुक्षेत्र सोमवार को कोरोना मुक्त हुआ है, लेकिन अभी भी इस स्थिति को बरकरार रखने की जरुरत है, यह तभी सम्भव हो पाएगा जब सभी लोग सख्ती से कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करेंगे और प्रशासन का सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र वासियों द्वारा लॉकडाउन को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों और नियमों की दृढ़ता से पालना की है, जिसके कारण ही कुरुक्षेत्र को कोरोना मुक्त बनने में सफलता हासिल हुई है। अब तक कुरुक्षेत्र में 5 लाख 20 हजार 148 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। कुरुक्षेत्र में अब तक 21789 कोविड मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा ने कहा कि अभी तक लिए गए 543052 में से 520148 सैंपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में पॉजिटिव केसों की रिकवरी में लगातार सुधार हो रहा है। जिले का रिकवरी रेट 98.39 पर है और सैंपल पॉजिटिव रेट घटकर 4.08 पर पहुंच गया है। इस प्रकार अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या शून्य हो गई है।
कुरुक्षेत्र में अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन के कुल 777 सैम्पल लिए गए है, जिनमें आरटी पीसीआर के 752 व रैपिड एंटीजन के 25 सैंपल शामिल है। सोमवार को किसी भी व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है और 1 कोविड मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार अब तक 22146 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और अब तक 21789 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। अब तक कोरोना पॉजिटिव 357 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस समय कुरुक्षेत्र में कोई भी कोविड पॉजिटिव मरीज नहीं है और कुरुक्षेत्र जिला पूर्णत: कोरोना मुक्त हो गया है।