न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।किनाना गांव में महिला को मुनाफा कमाने का लालच देकर महंगे दामों पर घोड़ी खरीदवाकर 4.10 लाख रुपये हड़पने के मामले में सदर थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव किनाना निवासी नीतू ने सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव ईगराह निवासी महेंद्र गांव में घुड़सवारी सिखाता है। जहां पर उनके गांव का ही जयभगवान घुड़सवारी सीख रहा था। इसके बाद जून माह में उन्होंने जयभगवान से घोड़ी खरीद ली। इसके चलते महेंद्र तथा उसके बेटे सोनू का उनके घर आना जाना शुरू हो गया। महेंद्र ने एक व्यक्ति को बुलाया और उनकी घोड़ी खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए नौ लाख रुपए कीमत लगाई।वह घोड़ी देने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि उनको एक साथ दो घोड़ी खरीदनी है।
महेंद्र ने उन्हें घोडिय़ों के व्यापार में लाभ होने की बात कही और एक घोड़ी खरीदकर मुनाफे पर व्यापारी को बेचने की बात कही। साथ ही दूसरी घोड़ी का प्रबंध करने का आश्वासन दिया। महेंद्र के कहने पर उन्होंने कैथल जिले के गांव भागल निवासी बलजीत, सलमान व रवि से 4.10 लाख रुपये की घोड़ी खरीद ली। जिसका बाद में पता किया तो घोड़ी की कीमत 45 से 50 हजार रुपये ही मिली। इसके बाद न तो उन्होंने उसकी कोई भी घोड़ी बिकवाई और न ही उसके पैसे वापस दिए। उन्होंने महेंद्र, बलजीत व अन्य से घोड़ी वापस लेने तथा राशि वापस लौटाने के लिए कहा तो उन्होंने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि पुलिस ने नीतू की शिकायत पर गांव ईगराह निवासी महेंद्र, उसके बेटे सोनू, गांव भागल निवासी बलजीत, सलमान व रविके खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।