न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सीआईए टीम ने शनिवार को गुप्त सुचना के आधार पर रोहिणी मुठभेड़ में फरार निंदाना निवासी अंकित उर्फ गोदु को काबू कर लिया है।उसके कब्जा से एक पिस्तौल देशी 32 बोर व 4 रौंद जिन्दा 32 बोर बरामद किये गए। उसे अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।सीआईए स्टाफ प्रभारी निरिक्षक अनुप सिहं ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम हेतु गांव ललितखेडा बस अड्डा पर मौजूद थी कि पीएसआई आशीष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गांव निंदाना वासी अंकित उर्फ गोदु के पास अवैध असला है, जो इस समय गांव लुदाना टोल प्लाजा के पास खडा है। इस आधार पर टीम ने मौके पर रैड करके आरोपी अंकित को अवैध असला 32 बोर सहित काबू किया है। बरामद पिस्तोल की मैग्जीन से 4 जिंदा रौंद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को काबू कर थाना पिल्लुखेडा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।आरोपी से पूछताछ व पुलिस की तफतीश से पता चला कि आरोपी रोहणी, दिल्ली के हत्या में मामले में वांछित था।
अंकित उर्फ गोदु पर ये केस है दर्ज- 1. मुकदमा नंबर 40/2014 भादंसं की धारा 395/397 आईपीसी थाना महम ( जिला रोहतक)2. मुकदमा नंबर 31/2014 भादंसं की धारा 395 आईपीसी थाना जुलाना (जींद)3. मुकदमा नंबर 193/2013 भादंसं की धारा 323/324/506/452/34 आईपीसी थाना महम ( जिला रोहतक)4. मुकदमा नंबर 329/2013 भादंसं की धारा 323/324/506/452/34 आईपीसी थाना महम ( जिला रोहतक)5. मुकदमा नंबर 180/2015 भादंसं की धारा 323/324/506/452/34 आईपीसी थाना महम ( जिला रोहतक)6. मुकदमा नंबर 523/15 भादंसं की धारा 323/324/506/452/34 आईपीसी थाना महम ( जिला रोहतक)7. मुकदमा नंबर 270/2012 भादंसं की धारा 457/380 आईपीसी थाना महम ( जिला रोहतक)8. मुकदमा नंबर 160/2012 भादंसं की धारा 457/380 आईपीसी थाना महम ( जिला रोहतक)9. मुकदमा नंबर 464/2017 भादंसं की धारा 324/506 आईपीसी थाना महम ( जिला रोहतक)10. मुकदमा नंबर 457/2018 भादंसं की धारा 457/380 आईपीसी थाना सदर भिवानी11. मुकदमा नंबर 138/2018 भादंसं की धारा शस्त्र अधिनियम थाना सदर झज्जर 12. मुकदमा नंबर 411/2018 भादंसं की धारा 398/401 आईपीसी व शस्त्र अधिनियम थाना महम ( जिला रोहतक)13. मुकदमा नंबर 326/2018 भादंसं की धारा 307/452/34 आईपीसी व शस्त्र अधिनियम थाना महम ( जिला रोहतक)14. मुकदमा नंबर 55 दिनांक 14.02.2020 भादंसं की धारा 148/149/307/34 आईपीसी व शस्त्र अधीनियम थाना महम ( जिला रोहतक)15. मुकदमा नंबर 490 दिनांक 04.10.2021 भादंसं की धारा 323/506/34 आईपीसी थाना महम (गिरफ्तारी बकाया) 16. मुकदमा नंबर 22 दिनांक 04.02.2018 भादंसं की धारा शस्त्र अधीनियम थाना जुलाना। ( जिला जींद)17. मुकदमा नंबर 448 दिनांक 12.10.2021 भादंसं की धारा 302/120बी व शस्त्र अधीनियम रोहिणी दिल्ली। (गिरफ्तारी बकाया)