प्राइवेट स्कूलों को सुविधाओं में देंगे टक्कर माडल स्कूल, डीईओ अरुण आश्री ने ली बैठक, प्रक्रिया शुरू
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 10 सितंबर। शिक्षा विभाग ने जिला में मॉडल संस्कृति स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलाने का निर्णय लिया है। गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री की अध्यक्षता में राजकीय विद्यालय के कार्यालय में हुई बैठक में मौजूदा मॉडल संस्कृति स्कूलों को सीबीएसई से सम्बद्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया। बैठक में उप जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, बीईओ थानेसर सन्तोष शर्मा, प्रिंसिपल शबनम शर्मा, मदन लाल, अनंत कुमार, अनिल गर्ग सहित सभी मॉडल संस्कृति (अनुमोदित) स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा में राज्य स्तरीय उत्कृष्ट सुविधाओं को प्रदान करने के लिए जिले में पहले से चल रहे मॉडल संस्कृति स्कूल को सीबीएसई द्वारा एफीलिएशन कराए जाने का निर्णय लिया। बैठक में जिले के सभी शिक्षा खंडों में एक-एक विद्यालय को मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए जाने पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
डीईओ अरुण आश्री ने बताया कि खंड थानेसर से राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुरुक्षेत्र, खंड लाडवा से राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरी , खंड बाबैन से राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन व खण्ड पेहोवा से राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पेहोवा का नाम चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि शाहाबाद में रा. वरिष्ठ मा विद्यालय ईस्माइलाबाद पहले से ही मॉडल संस्कृति विद्यालय बनाया गया है जिसके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम में छात्रों ने राज्य स्तरीय स्थान प्राप्त करते हुए जिले का नाम रोशन किया है।
अरुण आश्री ने बताया कि इन विद्यालयों को मॉडल संस्कृति स्कूल बनाते हुए प्राइवेट विद्यालय की तर्ज पर आधुनिक कक्षा कक्ष, आधुनिक पठन-पाठन सामग्री, आईसीटी लैब, आधुनिक विज्ञान लैब तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इससे संबंधित सभी दिशा निर्देश व एसएमसी की मीटिंग तथा अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश संबंधित प्रधानाचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए।