न्यूज डेक्स संवादददाता
जींद।7 दिन पहले पुरानी अनाज मंडी में फिरौती के नाम पर व्यापारी से पिस्तौल के बल पर 10 लाख रुपए ऐंठने के आरोपी भिवानी रोड स्थित विकास नगर के शिवकुमार उर्फ शिबू को सीआईए स्टाफ की टीम ने काबू कर लिया है। सोमवार को सीआईए ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में शामिल उसके साथियों के नाम तथा ठिकानों के बारे में पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि रामराय गेट पर जैन मंदिर के समीप रहने वाले व्यापारी नितिन गोयल ने सिटी पुलिस को बताया था कि 2-3 दिन से उसके मोबाइल फोन पर किसी वजीर पोकरी खेड़ी के नाम से कॉल आ रही थी कि 25 लाख रुपए मुझे दे दो नहीं तो जान से मार दूंगा। उसके बाद 26 अक्तूबर को दोपहर को फिर फोन आया और कहा कि एक बार पुरानी अनाज मंडी मुकेश गिरी की दुकान पर आ जाना, तुमसे जरूरी कार्य है।
उसके बाद बीएमजी ट्रेडिंग कंपनी पुरानी अनाज मंडी पहुंचने के बाद उसको कहा कि बहुत पैसे कमा रखे हैं। उसे 25 लाख रुपए दो नहीं तो तुम्हे यहां से जाने नहीं दूंगा। दुकान के चारों तरफ रिवाल्वर वाले 5-6 व्यक्ति खड़े हो गए, जिससे देखकर वह घबरा गया था। उसके बाद घर से उसके भाई विपिन को फोन पर 10 लाख रुपए मंगवा कर उक्त लोगों को दे दिए थे। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में मुकेश गिरी को नामजद कर 6-7 अन्य के खिलाफ चौथ लेने, धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। -गिरफ्तार कर 4 दिन के रिमांड पर लिया आरोपी : एसपी10 लाख की चौथ लेने के आरोपी विकास नगर निवासी शिवकुमार उर्फ शिबू को पुलिस ने काबू कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान वारदात में शामिल अन्य आरोपियों बारे पूछताछ की जाएगी। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपी में पुलिस गिरफ्त में होंगे। नरेंद्र बिजानिया, एसपी, जींद