न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मिल ने कहा कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिले में स्थित गौशालाओं को धान की पराली बेल उठाने के लिए यातायात के खर्च की एवज में 500 रुपए प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उप निदेशक डा. प्रदीप मिल ने जानकारी देते हुए बताया कि गऊशालाओं में पशुओं के चारे के लिए पराली की बेल का प्रयोग किया जा सकता है और इसके लिए जिले में स्थित एक गौशाला को यातायात के खर्च के लिए 500 रुपए प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि प्रदान की जाएगी और यह राशि अधिकतम 15 हजार रुपए तक की होगी। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गौशाला का गौ सेवा आयोग के साथ रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है और अधिक जानकारी के लिए गौशाला प्रबंधक तथा सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।