न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अपनी सर्वेश्रेष्ठ परीक्षा परिणामों की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए गुरुकुल के दो छात्रों ने NEET परीक्षा को क्लियर करते हुए डॉक्टर बनने की राह में कदम बढ़ाए हैं। गुरुकुल कुरुक्षेत्र में मेडिकल के छात्र रहे अमन शर्मा और गौतम कुमार ने नेषनल एलीजिबिलीटी एन्ट्रेस टेस्ट ( NEET) में सफलता हासिल कर गुरुकुल के साथ-साथ अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया है। इन छात्रों को अब सरकारी मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. में दाखिला मिलेगा और वहाँ से ये डॉक्टर बनकर समाज सेवा में महती भूमिका अदा करेगें। छात्रों की सफलता पर गुरुकुल में जश्न का माहौल है।
प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी ने निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता, सह प्राचार्य शमशेर सिंह सहित समस्त स्टाफ को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। वहीं गुजरात के राज्यपाल एवं गुरुकुल के संरक्षक आचार्य देवव्रत ने भी गुरुकुल मैनेजमेंट को इसके लिए शुभकामनाएं भेजी हैं। प्रधान कुलवन्त सैनी ने बताया कि आज गुरुकुल के छात्र हर क्षेत्र में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। चाहे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जैसे उच्च पदों पर जाने की बात हो या फिर कॉमर्स में देश के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज में प्रवेश, गुरुकुल के छात्र सभी जगह छाए हुए हैं।
अब मेडिकल क्षेत्र में भी गुरुकुल के छात्र नित नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। हाल ही में आए राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा ( NEET) में गुरुकुल के छात्र अमन शर्मा और गौतम कुमार ने सफलता प्राप्त की है। NEET पास इन दोनों छात्रों का सरकारी संस्थान में एम.बी.बी.एस. में सीधा प्रवेश होगा और इनका डॉक्टर बनने का सपना पूरा होने जा रहा है जिससे गुरुकुल परिवार में तो खुशियों का माहौल है ही साथ ही इन छात्रों के परिवारों में भी खुशियां छायी हैं।