न्यूज डेक्स संवाददाता
लाडवा 10 सितंबर। हरियाणा में फसल पककर लगभग तैयार होने को है धान,बाजरा की फसलों की पहले की तरह खरीद होगी और इस खरीद के साथ ही किसानों को बरगलाने वाले कुछ लोगों के ढोल की पोल खुल जाएगी। डॉ पवन सैनी ने कहा एमएसपी को किसी ने नहीं छेड़ा वह ज्यों का त्यों लागू रहेगी एमएसपी की व्यवस्था। सरकारी खऱीद मंडियों में ही होगी ।
उन्होंने कहा तीन अध्यादेशों से मंडियों के सिस्टम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मंडिया पहले की तरह ही काम करेंगी यह तो किसान की मर्जी पर निर्भर करेगा की उसको अपनी फसल कहाँ बेचनी है। ये तीनों अध्यादेश खुले बाज़ार में किसान की सुरक्षा के लिये हैं। डॉ सैनी ने कहा कुछ लोगों को महामारी बजाए राजनीति की चिंता है। विपक्षी दल अध्यादेश में सुधार बताने की बजाए केवल डर बताकर डायरेक्ट मार्केटिंग करने वाले किसानों के हितैषी अध्यादेशों का विरोध कर रहे हैं ।