न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने दूसरे के स्थान पर पेपर देने की फिराक में आया एक आरोपी गिरफ्तार किया है। थाना केयूके पुलिस ने दूसरे के स्थान पर पेपर देने की फिराक में आये आरोपी सौरव वर्मा पुत्र सुभाष चन्द वासी झज्जर जिला झज्जर, सुमित पुत्र बीरभान बापरोधा जिला झज्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र कर्ण गोयल ने दी।
जानकारी देते हुए कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 02 नवम्बर 2021 को रविन्द्र सिंह सेंटर सुपरिन्टेन्डेंट डीपीएस पब्लिक स्कूल ज्योतिसर ने बताया कि 2 नवम्बर 2021 को पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा में उसकी ड्यूटी डीपीएस पब्लिक स्कूल ज्योतिसर सेन्टर में थी । एक कैंडिडेट जिसका नाम सौरव वर्मा है ने अपनी बायोमेट्रिक हाजरी लगाने के बाद सेन्टर से बाहर जाने तथा अपने स्थान पर सुमित पुत्र बीरभान बापरोधा जिला झज्जर को पेपर देने भेजने की कोशिश की। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच ज्योतिसर चौंकी इंचार्ज उप निरीक्षक राम सनेही को सौंपी गई।
दिनांक 02 नवम्बर 2021 को ज्योतिसर चौंकी इंचार्ज उप निरीक्षक राम सनेही की टीम ने मामले के दोनों आरोपी सौरव वर्मा पुत्र सुभाष चन्द वासी झज्जर जिला झज्जर, सुमित पुत्र बीरभान बापरोधा जिला झज्जर को गिरफ्तार कर लिया।