लूटपाट, फिरौती व चोरियों की वारदात व व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने सहित व्यापारियों समस्या पर विचार किया जाएगा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंगला ने कहा कि जींद में 7 नवम्बर को व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में होगा। जिसमें व्यापारी व उद्योगपतियों के साथ प्रदेश में हर रोज हो रही लूटपाट, फिरौती व चोरियों की वारदात व प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने व अन्य व्यापारी समस्या पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जींद में अपराधियों द्वारा नितिन गोयल से 10 लाख रुपए फिरौती लेने के अपराधियों को पुलिस द्वारा ना पकड़े जाने से प्रदेश के व्यापारियों में बहुत भारी नाराजगी है। अगर पुलिस प्रशासन ने तुरंत अपराधियों को पकड़ कर 10 लाखों रुपए की वसूली नहीं की तो व्यापारी व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन हरियाणा में छेड़ देगा और व्यापारी आंदोलन करते हुए सड़कों पर उतरेगा। उन्होंने बताया कि फिरौती की घटना के विरोध में 10 नवम्बर को जींद पूर्णतय बंद रहेगा। 7 नवम्बर को जींद में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व अन्य प्रदेश के व्यापारी नेता संबोधित करेंगे।