न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सिटी थाना पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ किसी दूसरे चैनल की वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करने के आरोप में कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पटियाला चौक स्थित पंजाबी धर्मशाला निवासी महावीर पेटवाडिय़ा ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह काफी समय से यू ट्यूब चैनल चलाता है। वह वीडियो फिल्म बनाकर उस पर अपलोड करता रहता है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित गांव गंधेली नोहर निवासी मोहन जुगनू और उसकी पत्नी संतोष देवी को वह काफी समय से जानता है। वह भी वीडियो बनाकर अपने यू ट्यूब चैनल पर डालते हैं। आरोप लगाया कि उन्होंने फर्जी तरीके से उसके यू-ट्यूब चैनल पर फेक स्ट्राइक डलवा कर बंद करवा दिया, जबकि उसके द्वारा बनाई गई वीडियो को अपना बताकर धोखाधड़ी से अपने यू-ट्यूब चैनल पर चला दिया। जांच अधिकारी एसआई रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मोहन जुगनू और उसकी पत्नी संतोष देवी को नामजद कर उनके खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।