न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि त्योहारों के दिनों में बाजारों में अधिक भीड़-भाड़ रहती है। इसलिए शहर के सभी दुकानदारों को निर्देश दिए जाते है कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान से बाहर समान लगाकर अतिक्रमण ना करे और दुकानों पर अधिक मात्रा में भीड़ ना होने दे। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि सभी दुकानदार मास्क व सैनिटाइजेशन का ध्यान रखे और मिठाई की गुणवत्ता, साफ-सफाई पर भी विशेष फोकस रखे। मिठाई व गिफ्ट की बिक्री करने वाले दुकानदार मिठाई के डिब्बों पर मिठाई की एक्सपायरी डेट भी अंकित करे। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर बाजारों का निरीक्षण भी किया जाएगा और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन इन निर्देशों की पालना करवाना सुनिश्चित करे तथा भारी वाहन को बाजारों में अंदर ना जाने दे और पार्किंग की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करे। अगर कोई दुकानदार या आम नागरिक नियमों की उल्लंघना करता है तो उसका चालान भी किया जाए।