अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी अमन कुमार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉकर का खिताब
साई प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच ने कोच राहुल सांगवान व खिलाडियों को दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र शाखा की वॉलीबॉल टीम ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में विभिन्न राज्यों की 17 टीमों को हराकर गोल्ड मेडल जीतने का गौरव हासिल किया है। इस टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी टीमों को पराजित किया। इस टीम के कुरुक्षेत्र पहुंचने पर साई प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच और अन्य प्रशिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया और शुभकामनाएं भी दी है। सोमवार को देर सायं साई कुरुक्षेत्र के प्रांगण में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस स्वागत समारोह में साई के इंचार्ज कुलदीप सिंह वड़ैच, सीनियर कोच सतपाल सिंह, सेवानिवृत्त चीफ कोच गुरविन्द्र सिंह, सोहन लाल, अरूण सहित अन्य प्रशिक्षकों ने वॉलीबॉल के कोच राहुल सांगवान और वॉलीबॉल टीम के सभी सदस्यों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और सभी ने ट्रॉफी और मॉडल के साथ एक स्मृति चित्र भी करवाया।
साई प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच ने कहा कि वॉलीबॉल की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस टीम के खिलाडी अमन कुमार ने अभी हाल में ही जूनियर वर्ल्ड कप में भी भारतीय वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया। साई वॉलीबॉल कोच राहुल सांगवान ने कहा कि 19 वर्ष आयु वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अभी हाल में ही हिमाचल के सोलन जिला में किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की 17 टीमों ने भाग लिया और साई कुरुक्षेत्र की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस टीम के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी अमन कुमार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ व अटैकर तथा शेखर कुमार को सर्वश्रेष्ठ ब्लॉकर का खिताब मिला है। इसके अलावा रवि कुमार, योगेश, जतिन कुमार, दीपांशु, गौरव, मयंक, भानुप्रताप ने भी अपनी अहम भूमिका अदा की है। सभी के प्रयासों से साई कुरुक्षेत्र की टीम ने यह प्रतियोगिता जीत ली है।