राय मार्केट के पीछे नया शौचालय बनाने व नाली को कवर करने के लिए एडीसी ने किया बाजार का मुआयना
राय मार्केट के दुकानदारों की समस्याएं दूर करवाने पर बाजार एसोसिएशन ने गृह मंत्री विज का आभार जताया
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बाजारों में दुकानदारों व व्यापारी भाईयों की कोई समस्या शेष रहने नहीं दी जाएगी। करोड़ों रुपए की लागत से बाजारों में सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है जिससे बाजारों का स्वरूप ही बदल गया है। यह बात गृह मंत्री अनिल विज ने राय मार्किट बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कही। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बाजारों में गृह मंत्री विज द्वारा ढेरों विकास कार्य करवाए जाने पर उन्हें शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार जताया। मौके पर ही एसोसिएशन ने बाजार के पीछे शौचालय बनाने व नालियों को कवर करने की मांग को उठाया जिसपर गृहमंत्री के निर्देशों पर नगर परिषद के प्रशासक एवं एडीसी सचिन गुप्ता ने मौके पर मुआयना किया। इस अवसर पर एसोसिएशन प्रधान हरप्रीत सिंह बब्बर, दविंदर सिंह बब्बर, लवली, अमरपाल सिंह, हरीश कपूर, सुरिंदर कुमार, हैप्पी बजाज, अवनीत सिंह एवं अन्य मौजूद रहे।
बाजार की हर समस्या को हल करवाया : मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बाजार में दुकानदार, व्यापारी व आने वाले ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका कर्तव्य है। रोड नेटवर्क से लेकर बेहतर स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया गया है। बाजार एसोसिएशन एवं व्यापारियों ने उन्हें जो-जो समस्याएं बताई उन्हें तत्परता से हल करवाया गया है। राय मार्किट बाजार एसोसिएशन के प्रधान हरप्रीत सिंह बब्बर (भोला) ने इस दौरान गृह मंत्री के समक्ष राय मार्किट के पिछली तरफ सार्वजनिक शौचालय बनाने और नालियों को कवर करने की मांग को उठाया। इसपर गृह मंत्री विज ने तुरंत मंजूरी देते हुए मामले में एडीसी सचिन गुप्ता को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, एडीसी ने सोमवार को बाजार में नगर परिषद अधिकारियों के साथ मौके पर मुआयना किया। इस दौरान बाजार में सार्वजनिक शौचालय के लिए जगह देखी गई। इसके अलावा नालियों को कवर करने एवं अन्य पहलुओं को भी एडीसी ने चैक किया।
गृह मंत्री की बदौलत फ्री होल्ड हुई दुकानें
एसोसिएशन प्रधान हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत राय मार्किट का स्वरूप ही पूरी तरह से बदल चुका है। करोड़ों रुपए की लागत से स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज पाइप लाइन बाजार में बिछाई गई है जिससे अब बरसातों में यहां पानी निकासी बेहतर हो गई है। इसके अलावा बाजार की सवा सौ से ज्यादा नगर परिषद की किराए की दुकानों को फ्री होल्ड करवाया गया है, जिससे अब किराएदार दुकानों के मालिक बन गए हैं। इसके अलावा बाजार में नई सड़क को बनाया गया है जिससे बाजार में आना-जाना और भी बेहतर व आसान हो गया है। पूरे बाजार में बेहर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था एवं सौंदर्यकरण के लिए पौधरोपण पहले ही किया जा चुका है। अब पौधे बड़े हो गए हैं जिससे बाजार का अलग ही स्वरूप दिखता है। उन्होंने कहा बाजार एसोसिएशन जब-जब अपनी मांगों को लेकर गृह मंत्री के पास गई तब-तब उनकी मांगों को अविलम्ब गृह मंत्री द्वारा पूरा किया गया है।