खेल मंत्री संदीप सिंह ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारी समय रहते समस्याओं को दूर करना करें सुनिश्चित
न्यूज डेक्स हरियाणा
पिहोवा,11 सितंबर। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों को सरकार की तरफ से हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इसके बावजूद अगर कोई योग्य खिलाड़ी सुविधाओं से वंचित है, तो उन्हें सीधे मिल सकता है। इस सरकार ने खिलाडिय़ों को मजबूत इन्फर्रास्ट्रक्चर देने का काम किया है ताकि खिलाड़ी देश व प्रदेश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर मेडल जीत सके
। खेल मंत्री संदीप सिंह शुक्रवार को सिंचाई विभाग के विश्रामगृह में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इससे पहले खेल मंत्री संदीप सिंह खुला दरबार लगाकर नगरपालिका, पुलिस, जन स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बंधित समस्याओं को सुना और दूरभाष पर अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना बहुत जरूरी है। जब लोगों की कार्यालयों में ही अधिकारी समस्याएं सुनेंगे तो निश्चित की लोगों का विश्वास प्रशासन व सरकार की ओर बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उद्देश्य है कि सरकार की प्रत्येक नीति व योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति करे मिले। यह तभी संभव हो सकता है जब अधिकारी पूरी निष्ठïा और ईमानदारी से काम करें। लोगों की समस्याओं और जरुरतों को जानेंगे। प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की हैं और हर वर्ग सरकार की जन कल्याणकारी की नीतियों का लाभ उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस हलका में एक सेवक के रूप में काम कर रहे हैं। इस हलके के लोगों की हर जरुरत और समस्या की चिंता रहती है। इसके साथ ही हलके का विकास करने के लिए दिन-रात योजनाओं पर चर्चा करते हैं। इस हलके में आने वाले कुछ समय में कई बड़े प्रोजेक्टस को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इन प्रोजेक्टस के मुकम्मल होने पर यह हलका निश्चित ही हरियाणा के बाकी हलकों से आगे निकल जाएगा।