न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उप जिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट काफी अच्छे स्तर पर है और अब तक कुरुक्षेत्र में 5 लाख 28 हजार 977 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। कुरुक्षेत्र में अब तक 21791 कोविड मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और कुरुक्षेत्र में अब कोविड पॉजिटिव 1 मरीज एक्टिव है। डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा ने कहा कि अभी तक लिए गए 552852 में से 528977 सैंपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में पॉजिटिव केसों की रिकवरी रेट 98.38 पर है और सैंपल पॉजिटिव रेट घटकर 4.02 पर पहुंच गया है। इस प्रकार अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 1 है। कुरुक्षेत्र में अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन के कुल 2013 सैम्पल लिए गए है, जिनमें आरटी पीसीआर के 1813 व रैपिड एंटीजन के 200 सैंपल शामिल है। मंगलवार को शाहबाद निवासी 61 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार अब तक 22149 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और अब तक 21791 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। अब तक कोरोना पॉजिटिव 357 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और एक मरीज को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।