न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष अलंकरण समारोह में नेपाली सेना के चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ जनरल प्रभु राम शर्मा को भारतीय सेना के जनरल की मानक उपाधि प्रदान की।जनरल प्रभुराम शर्मा एनडीसी,पीएससी,एमए,एमफिल,नेपाली सैन्य अकदामी के पूर्व छात्र हैं और मार्च 1984 में नेपाली सेना में कमीशनड अधिकारी के रुप में शामिल हुए। जनरल शर्मा की निस्वार्थ सेवा,ईमानदारी,समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता सैन्य सेवा की बेहतरीन परंपराओं के अनुरुप हैं और स्वयं उनके तथा नेपाली सेना के विशिष्ट जज्बे को दर्शाती है। उन्होंने नौ सितंबर 2021 को सेना अध्यक्ष के रुप में नेपाली सेना की कमान संभाली है। अपने 19 वर्षों के शानदार कैरियर में उनकी विविध प्रतिष्ठित भूमिकाएं रहीं हैं। उन्होंने देश और विदेश में शांति और संघर्ष के दौरान असाधारण मेधावी सेवा के माध्यम से प्रतिष्ठा अर्जित की है। जनरल प्रभु राम शर्मा को उच्च श्रेणी के कमांड,स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों का व्यापक अनुभव है। उन्होंने सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितयों में एक इंफेंटरी बिटालियन,एक इंफेंटरी ब्रिगेड और एक इंफेंटरी डिवीजन की कमान संभाली है।सेना मुख्यालय में उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में चीफ आफ जनरल स्टाफ (सीजीएस),चीफ आफ स्टाफ (सीओएस),सैन्य संचालन महानिदेशालय, मास्टर जनरल आफ आर्डीनेंस,सैन्य सचिव,नीतिनिदेशक और योजना तथा निदेशक भर्ती और चयन शामिल हैं।