न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।बहन को पंचकूला में एमएसई की परीक्षा के लिए इंट्रेस दिलवाने के लिए पिता के साथ बस अड्डे पर छोड़ने जा रहे 20 वर्षीय शामलों कलां गांव निवासी शुभम की किनाना के पास सड़क हादसे में शुक्रवार सुबह छह बजे मौत हो गई। इसमें शुभम का पिता बलजीत व उसकी बहन गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता बलजीत ने बताया कि उसकी बेटी कोमल का पंचकूला में एमएसई में दाखिले के लिए इंटे्रस की परीक्षा थी। परीक्षा दिलवाने के लिए वह अपनी बेटी कोमल के साथ पंचकूला जा रहा था, तो उसका बेटा शुभम उनको बाइक पर बैठाकर शहर के बस अड्डे पर छोडऩे के लिए जा रहा था। इस दौरान व बाइक को खुद चला रहा था।
जब वह किनाना इंडस स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति में अज्ञात वाहन आया। जिसने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इस दौरान उसके बेटे शुभम को ज्यादा चोटें आई। उन्होंने उसके बेटे व बेटी की संभाल की तो दोनों घायल अवस्था में थे। उन्होंने इस मामले की जानकारी अपने भाई को दी और एंबुलेंस को फोन किया। जिसके बाद वह नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आए तो वहां पर चिकित्सकों ने उसके बेटे शुभम को मृत घोषित कर दिया और उसकी बेटी कोमल को ज्यादा चोटें लगने के कारण रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया। सदर थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाकर सड़क दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।