मानव रत्ना ग्लोबल स्कूल में आईएएस निशा ग्रेवाल का सम्मान समारोह आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। स्कूलिंग जीवन का सबसे अहम फेस है। स्कूल टाइम में आप मेहनत करना सीखते हैं और जो मेहनत करना सीख जाता है, वह अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर सकता है। उक्त बातें वर्ष 2020 यूपीएससी की परीक्षा में 51वीं रैंक के साथ आईएएस चुनी गई निशा ग्रेवाल ने शुक्रवार को मानव रत्ना ग्लोबल स्कूल रोहतक में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। आईएएस निशा ग्रेवाल ने स्कूल के नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को यूपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी के बारे में अवगत कराया और उन्हें प्रेरित भी किया। ग्रेवाल ने कहा कि मोबाइल के बजाए किताबों को अपना बेस्ट फ्रेंड बनाएं।
इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का बहुत शानदार तरीके से जवाब दिया। ग्रेवाल ने स्कूल परिसर में पौधा लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। स्कूल डायरेक्टर सुधीर सिंधु व प्रिंसिपल धर्मवीर सिंह ने स्टाफ व विद्यार्थियों सहित सम्मान समारोह में पधारने पर आईएएस निशा ग्रेवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपना कीमती समय देने के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजवीर ढाका, दर्शन कौर, हर्ष शर्मा, मनीष कुमार, दीपक मान, पहलवान दीपक पुनिया के कोच व अखाड़ा संचालक छारा वीरेंद्र आर्य के अतिरिक्त सभी अध्यापक भी मौजूद रहे।