टूर्नामेंट में किशोर वर्ग में सनम प्रथम व रिद्धम द्वितीय
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल मोती चौंक कुरुक्षेत्र में दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के प्रधान चंद्रभान गुप्ता रहे। चंद्रभान गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थी को अपने जीवन काल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रवीण होना चाहिए। मन स्वस्थ के साथ तन स्वस्थ होना भी आवश्यक है जोकि शारीरिक गतिविधियों से होता है। संस्था के कोषाध्यक्ष रामकुमार गोयल ने बताया कि विद्यार्थी को अपने जीवनकाल में लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए परिश्रम करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. अमिता शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लगभग 100 विद्यार्थियों ने बढ़चढ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि किशोर वर्ग विद्यार्थियों में सनम प्रथम व रिद्धम द्वितीय रहा और बाल वर्ग में हर्षित प्रथम व दीक्षांत द्वितीय रहा। किशोर वर्ग छात्राओं में महक प्रथम व जसलीन द्वितीय रही और बाल वर्ग में चेतना प्रथम व मानसी द्वितीय रही। समापन अवसर पर संस्था के प्रधान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए केशव शर्मा का कार्यक्रम को सुचारु रुप से चलाने और कामयाब बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक विकास बंसल ने प्रबन्ध समिति का धन्यवाद किया।