दीपेंद्र हुड्डा ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को जीत की शुभकामनाएं दीं
यूथ कांग्रेस दिसंबर से शुरु करेगी प्रदेश भर में बेरोजगारी के खिलाफ अभियान
यूथ कांग्रेस के 10 लाख सदस्य बड़ी ताकत है, पार्टी की मजबूती के लिये युवा कांग्रेस लड़ेगी- दीपेंद्र हुड्डा
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। यूथ कांग्रेस के नव-निर्वाचित पदाधिकारी आज दीपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली निवास पर मिलने पहुंचे। इनमें प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश महासचिव, प्रदेश भर के जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने वाले पदाधिकारी शामिल थे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को जीत की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने फैसला किया कि हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए आगामी दिसंबर माह से पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर बेरोजगारी के खिलाफ अभियान शरू किया जाएगा।
ज्ञात हो कि यूथ कांग्रेस के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मिलने का समय मांगा था। जिसके बाद आज प्रदेश भर से यूथ कांग्रेस के विजयी पदाधिकारी उनसे मिलने पहुंचे थे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश में यूथ कांग्रेस के लाखों युवाओं की फौज तैयार है। यूथ कांग्रेस के 10 लाख मेंबर हैं इसका मतलब ये हुआ कि हर संसदीय क्षेत्र में करीब 1 लाख और हर विधानसभा स्तर पर करीब 10 हजार सदस्य यूथ कांग्रेस के हैं। ये बड़ी ताकत है और इससे पार्टी की मजबूती बढ़ेगी। युवा कांग्रेस के प्रत्येक सदस्य को पूरी ताकत से युवाओं के हित में लड़ाई लड़नी है।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का युवा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेल रहा है। सरकार में बैठे लोग सरकारी भर्तियों में पूरा खर्चा लेकर परीक्षाओं का पूरा पर्चा आउट कर अपनी जेब भरने में लगे हैं। पर्ची और खर्ची खत्म करने का दावा करने वाली सरकार में प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों की जबान पर एक ही चर्चा है कि पूरा खर्चा दो और पूरा पर्चा आउट कराओ। हर प्रतियोगी परीक्षा के पर्चे आउट हो रहे हैं। भाजपा-जजपा सरकार की बेतुकी नीतियों के चलते ही हरियाणा में पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी दर है। हर महकमे में हजारों सरकारी पद खाली पड़े हैं, फिर भी पक्की भर्तियां खत्म की जा रही हैं। नयी नौकरियां लगनी तो दूर पहले से काम कर रहे लोगों की नौकरियां ही जा रही हैं। युवा कांग्रेस प्रदेश में युवाओं की आवाज़ बुलंद करे और बेरोज़गारी की समस्या को लेकर आवाज़ उठाए।