कार्रवाई न होने पर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को साथ ले आंदोलन करने की दी चेतावनी
वीटा बूथ रद्द करने के लिए उपायुक्त व केडीबी को लिखा पत्र
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री बाह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा ने प्रशासन से मांग की है कि सन्निहित सरोवर के के तट पर वीटा बूथसंचालक के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने के विरोध में कड़ी कार्रवाई की जाए और इसका बूथ रद्द कराया जाए। गौरतलब है कि गत रात्रि वीटा बूथ में मीट पकाया गया था। सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने बताया कि सभा ने उपायुक्त तथा केडीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र भेजकर सूचित किया है कि कुरुक्षेत्र में मांस पकाना व बेचना कानूनी रूप से वर्जित है। पवित्र सन्निहित सरोवर के पश्चिमी तट पर स्थित वीटा बूथ पर मीट बनाने से धर्म प्रेमियों की भावनाएं आहत हुई हैं और तीर्थ की गरिमा को ठेस पंहुची है। सन्निहित सरोवर के निकट लक्ष्मी नारायण मदिर, सूर्या नारायण मंदिर, ध्रुव नारायण मंदिर, कबीर पंथी मदिर, राधाकृष्ण मंदिर व आरती स्थल सहित कई मंदिर स्थापित हैं। इनके निकट ही कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा वीटा बूथ चलाने के लिए जगह अलॉट की हुई है। बूथ संचालक द्वारा इससे पहले भी इस प्रकार के कूकृत्य करने की सूचनाएं मिलती रही हैं। इसीलिए इस बूथ को तुरंत हटाया जाए और बूथ संचालक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
इसी के साथ साथ शिरड़ी सेवा संघ के प्रधान डॉ. विजय शर्मा, सनातन धर्म गौशाला के प्रबंधक डॉ. सत्यदेव शर्मा, पुजारी सुशील शास्त्री , पुजारी सुनंदन मिश्रा, श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार एवं केडीबी पूर्व सदस्य जय नारायण शर्मा, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने वीटा बूथ में मीट बनाने की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन से बूथ संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सभा के मुख्य सलाहकार जय नारायण ने चेतावनी दी है कि यदि बूथ संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो सभा नगर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेगी।