हरियाणा भर से जाने वाले १२४ सदस्यों के जत्थे की अगुवाई करेंगी बीबी रविंदर कौर अजराना
गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र में सभी सदस्यों का कोरोना टैस्ट आज
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा पाकिस्तान भेजे जाने वाले जत्थे में हरियाणा से १२४ सदस्य शामिल होंगे। हरियाणा राज्य से पाकिस्तान धार्मिक यात्रा के लिए जाने वाले जत्थे को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी से एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, धर्म प्रचार कमेटी मैंबर जत्थेदार तजिंदरपाल सिंह लाडवा १६ नवंबर को रवाना करेंगे। यह जानकारी सिख मिशन हरियाणा के सहायक प्रभारी जसबीर सिंह लौगोंवाल ने दी। उन्होंने बताया कि सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी ज्ञानी मंगप्रीत सिंह के मार्गदर्शन में जत्थे को भेजने की सारी कार्रवाई पूरी की गई है।
इस जत्थे की अगुवाई शिरोमणि अकाली दल महिला विंग हरियाणा की प्रदेशाध्यक्षा एवं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की पूर्व मैंबर बीबी रविंदर कौर अजराना करेंगी। लौगोंवाल ने बताया कि पाकिस्तान धार्मिक यात्रा पर देश भर से जाने वाले २८५० सदस्यों के जत्थे को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की प्रधान बीबी जगीर कौर १७ नवंबर को श्री अमृतसर साहिब से रवाना करेंगी। इसके बाद जत्था बाघा बार्डर के माध्यम से पाकिस्तान में प्रवेश करेगा। उन्होंने बताया कि १४ नवंबर को कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में सभी १२४ सदस्यों का कोरोना टैस्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा पर जाने के लिए सदस्य का कोरोना वैकसीन की दोनों डोज लगी होना जरुरी है।