हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से तैयार किया प्रस्ताव
बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने किया चैनल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा जाएगा प्रस्ताव, हरी झंडी मिलने पर काम होगा शुरु
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि पिपली से मोहन नगर तक सरस्वती चैनल के सौंदर्यकरण करने की योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत करीब 8 किलोमीटर के हिस्से पर प्रथम चरण में काम किया जाएगा। इस चैनल के सौंदर्यकरण के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा जाएगा। इस प्रस्ताव पर अनुमति मिलने के बाद कार्य शुरु कर दिया जाएगा। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने रविवार को गांव खेड़ी मारंकडा में सरस्वती चैनल स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सरस्वती चैनल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बोर्ड की तरफ से थानेसर में मोहन नगर से लेकर पिपली तक सरस्वती चैनल के सौंदर्यकरण करने की एक योजना तैयार की है। इस योजना के तहत सरस्वती चैनल के ्िकनारों पर आबादी वाले क्षेत्र को बरसाती से बचाने, चैनल के किनारों का सौंदर्यकरण करने तथा चैनल के किनारे पर रास्ता बनाने का कार्य किया जाएगा। इस चैनल पर स्टोन पिचिंग का कार्य भी किया जाएगा। इस रास्ते को 5 फुट चौड़ा पक्का व सुंदर बनाया जाएगा। इस रास्ते पर लोग पैदल चल सकेंगे और ई रिक्शा भी चल सकेंगा। उपाध्यक्ष ने कहा कि पिपली से लेकर मोहन नगर तक लोग सरस्वती चैनल तक सैर भी कर सके। इससे लोगों को बाढ़ के पानी से बचाने के साथ साथ चैनल का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इस परियोजना पर सरकार की तरफ से करीब 14 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने का खाका तैयार कर लिया गया है। अब इस योजना को सरकार की समक्ष रखा जाएगा जैसे ही सरकार से हरी झंडी मिलेगी उसी समय इस परियोजना पर काम शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से शहर को स्वच्छ और सुदंर भी बनाया जा सके तथा इस चैनल के आस पास रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं मिल पाएगी तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस पहले बोर्ड की तरफ से पिपली सरस्वती स्थल को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इन दोनों योजनाओं के पूरा होने पर इस पूरे क्षेत्र को फायदा मिलेगा।