कहा, खिलाडिय़ों का शरीर ही उनकी धन-दौलत
खेल नीति का दूसरे राज्य कर रहे है अनुकरण
अवार्डी खिलाडिय़ों के लिए पहली बार किया गया मानदेह का प्रावधान
भावी पीढ़ी के लिए उपलब्ध कराना होगा बेहतर पर्यावरण
शहीद बाबा बंदा बहादुर के जीवन से लेनी होगी प्रेरणा
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार अब उन्हीं अखाड़ों को मान्यता देगी, जिनके पास सरकार द्वारा जारी किया गया लाइसेंस होगा। खेल मंत्री कल देर रात अमर शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर की स्मृति में आयोजित 75वेंं वार्षिक दीवान कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व सिंचाई विश्राम गृह में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे हैं।संदीप सिंह ने कहा कि खिलाडिय़ों का शरीर ही उनकी धन दौलत है और उन को सुरक्षित रखना भी बेहद जरूरी है। इसलिए राज्य सरकार आने वाले समय में अखाड़ों के लिए लाइसेंस जारी करने का प्रावधान करने जा रही है। लाइसेंस उन आखाड़ों को मिलेगा जो निर्धारित शर्तो को पूरा करेंगे। ऐसे अखाड़ों में सीसीटीवी कैमरे व निर्धारित सुविधाएं होना जरूरी है।
हरियाणा की खेल नीति का जिक्र करते हुए खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि देश के दूसरे राज्य भी हरियाणा की खेल नीति का अनुकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल नीति के तहत हरियाणा के खिलाडिय़ों को सर्वाधिक सुविधाएं प्रदान की जा रही है। ओलंपिक खेलों में जाने से पूर्व तैयारियों के लिए 5 लाख की राशि देने का प्रावधान किया गया है। खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अर्जुन अवॉर्डी, ध्यानचंद अवार्ड, खेल रतन, तेनजिंग नोर्गे अवार्ड व भीम अवार्ड प्राप्त खिलाडिय़ों को पहली बार प्रतिमाह मानदेय देने का प्रावधान राज्य सरकार ने किया है। इसके अलावा खिलाडिय़ों का दैनिक व डाइट भत्ता भी बढ़ा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा बनने के उपरांत पहली बार खेलो इंडिया की हरियाणा मेजबानी कर रहा है। इसमें एक स्थान पर लगभग दो दर्जन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पराली जलाने के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और प्रणाली को खरीदा भी जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पानी व बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। किसान आंदोलन के संबंध में उन्होंने कहा कि किसान तो खेती-बाड़ी में व्यस्त है उनके नाम पर विपक्षी दलों द्वारा राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरह विपक्ष को भी जनता के बीच आकर कार्य करने चाहिए। अमर शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने मानव जाति की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी जीवन गाथा को पढक़र कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
खेल मंत्री संदीप सिंह ने पैरा ओलंपिक डिस्कस थ्रो खिलाड़ी विनोद कुमार से भी मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद डॉ अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, महासचिव सतीश आहूजा, जिला मीडिया प्रभारी तरुण सन्नी शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कपिल नागपाल, सन्नी हंस, राधेश्याम ढल, विपिन गुप्ता, कुलविंदर सिक्का, अशोक सहगल, मोनू अत्री, रोहित मलिक व विकास रोहिल्ला आदि मौजूद थे।