कुरुक्षेत्र का विकास तीर्थाटन की दृष्टि से किया जाए : सभा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा ने ब्रह्मसरोवर में प्रस्तावित नौका विहार योजना को रद करने की मांग को लेकर सोमवार को उपायुक्त मुकुल कुमार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के नाम ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल जोकि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के चेयरमैन भी हैं को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि कुरुक्षेत्र स्थित ब्रह्मसरोवर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और करोड़ों हिंदुओं और सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था इससे जुड़ी हुई है। सभा को पता चला है कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड पर्यटन विभाग के साथ मिलकर ब्रह्मसरोवर में सैर सपाटे के लिए नौका विहार योजना शुरू करने जा रहा है। महामहिम राज्यपाल से अपील की गई है कि वे इस धर्मविरोधी नौका विहार योजना को स्वीकृति प्रदान न करके सनातन परंपरा को जीवित रखें। सभा ने मांग की है कि कुरुक्षेत्र का विकास तीर्थाटन की दृष्टि से किया जाना चाहिए न कि पर्यटन की दृष्टि से।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि इस नौका विहार योजना के शुरू होने से जहां करोड़ों सनातन धर्म प्रेमियों व तीर्थ की गरीमा को ठेस पहुंचेगी। सभा ने ज्ञापन में महामहिम से आशा की है कि वे इस प्रस्तावित परियोजना को स्वीकृति प्रदान नहीं करेंगे क्योंकि महामहिम राज्यपाल की छवि सनातन धर्म प्रेमी की है और महामहिम को सनातन परंपराओं का पूरी तरह से ज्ञान है। ज्ञापन में कहा गया है कि सैर सपाटे के लिए नौका विहार परियोजना शुरू करने से तीर्थ में गंदगी फैलेगी। इस तीर्थ में श्रद्धालु मोक्ष की प्राप्ति के लिए डुबकी लगाने के लिए आते हैं और आचमन करते हैं। देश भर में केवल झीलों, नदियों और समुंद्रों में ही नौका विहार होता है। किसी पवित्र तीर्थ में नौका विहार की परंपरा नहीं है।
ज्ञापन सौंपने के पश्चात मीडिया कर्मियों से वार्तालाप करते हुए जयनारायण शर्मा तथा पवन शर्मा पौनी ने कहा कि सभा किसी भी कीमत पर नौका विहार योजना को लागू नहीं होने देगी। जरूरत पड़ी तो सभा नगर अन्य सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों को साथ लेकर संयुक्त रूप से सड़कों पर उतरकर आंदोलन चलाएगी। सभा थानेसर के विधायक सुभाष सुधा को भी इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपेगी और महामहिम राज्यपाल से मिलकर उन लोगों का पर्दाफाश करेगी जो अपने निजी स्वार्थ के लिए इस धर्म विरोधी नौका विहार योजना को शुरू करने की साजिश रच रहे हैं। सभा के प्रधान पंडित पवन शर्मा पौनी की अध्यक्षता में उपायुक्त को ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में सभा के मुख्य सलाहकार एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य जयनारायण शर्मा, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, उपप्रधान नितिन भारद्वाज लाली, पृथ्वीनाथ गौतम, मनोज कौशिक, विश्वकांत शर्मा, मुकेश जोशी, प्रोफेसर खगेश गौतम, बृजमोहन भार्गव, राजीव अच्चू स्वामी और राजकुमार काला शामिल थे।